श्रीलीला के साथ इश्क लड़ाते दिखेंगे कार्तिक आर्यन, अनुराग बसु की म्यूजिकल फिल्म के टीजर पर आया बड़ा अपडेट
कार्तिक आर्यन और श्रीलीला (Sreeleela) अनुराग बसु की अनटाइटल फिल्म में एक साथ नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर कार्तिक आर्यन चर्चा में बने हुए हैं। दिवाली 2025 के मौके पर फिल्म की रिलीज करने की योजना मेकर्स ने बनाई है। अब भूषण कुमार की फिल्म के टीजर पर काम चल रहा है। फिल्म में एक्टर का बिल्कुल नया लुक देखने को मिलेगा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा में रोमांटिक और कॉमेडी जॉनर की बेहतरीन फिल्में कार्तिक आर्यन दे चुके हैं। प्रशंसकों उनकी लुक पर भी फिदा रहते हैं। इन दिनों वह दाढ़ी में नजर आ रहे हैं, जो उनकी अपकमिंग फिल्म के लिए है। कार्तिक आर्यन और पुष्पा 2 के आइटम नंबर से चर्चा में आई श्रीलीला एक फिल्म पर काम कर रहे हैं। इसकी शूटिंग के लिए ही अभिनेता ने अपने ओवरऑल लुक में बड़ा बदलाव किया है। अनुराग बसु की फिल्म के जरिए श्रीलीला हिंदी फिल्मों में करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। इस मूवी को लेकर काफी बज बना हुआ है। फिलहाल मेकर्स ने इसके आधिकारिक नाम की घोषणा भी नहीं की है। हालांकि, इससे पहले सिनेमा लवर्स को मेकर्स बड़ा सरप्राइज देने की योजना बना रहे हैं।
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अनुराग बसु के साथ अनटाइटल लव स्टोरी फिल्म पर काम कर रहे हैं। मेकर्स इस फिल्म को दीवाली 2025 के मौके पर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। इसका गाना 'तू मेरी जिंदगी है, तू मेरी आशिकी है' काफी ज्यादा चर्चा में आया। अब अपडेट सामने आया है कि भूषण कुमार की निर्मित फिल्म के टीजर पर काम चल रहा है।
फिल्म की शूटिंग कितनी हो चुकी है?
पिंकविला की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कार्तिक आर्यन की अपकमिंग लव स्टोरी बेस्ड फिल्म की 70 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है। अब हर कोई फिल्म के टीजर और इसके टाइटल की अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहा है।
ये भी पढ़ें- Dostana 2 में Kartik Aaryan को इस एक्टर से किया गया रिप्लेस, जाह्नवी कपूर का भी कट गया पत्ता
कब रिलीज होगा फिल्म का टीजर?
रिपोर्ट में इस बात की जानकारी भी दी गई है कि कार्तिक आर्यन और श्रीलीला स्टारर फिल्म के टीजर को आगामी 30 दिनों के अंदर रिलीज करने की योजना है। फिलहाल मेकर्स टीजर पर काम कर रहे हैं और संभावना है कि इसके जरिए एक नई प्रेम कहानी को दर्शाया जाएगा। फिल्म के टीजर में रिलीज डेट पर भी एक बार फिर से जोर दिया जाएगा। बता दें कि मेकर्स के पास टीजर के साथ फिल्म का टाइटल अनाउंस करने का बेहतरीन मौका है।
Photo Credit- Instagram
कार्तिक ने अपने रॉकस्टार वाले अवतार में फिल्म का एक बड़ा हिस्सा पूरा कर लिया है। अगले शूटिंग शेड्यूल में एक्टर का एक अलग अंदाज देखने को मिलेगा। रिपोर्ट की मानें तो एक्टर अगस्त महीने में अनुराग बसु के साथ उनकी इस चर्चित फिल्म की शूटिंग का अंतिम चरण पूरा कर सकते हैं। बॉलीवुड के गलियारों में इस फिल्म को लेकर अफवाहें भी खूब चल रही हैं। हालांकि, यह बात स्पष्ट है कि फिल्म को दिवाली 2025 में रिलीज किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।