Dostana 2 में Kartik Aaryan को इस एक्टर से किया गया रिप्लेस, जाह्नवी कपूर का भी कट गया पत्ता
करण जौहर की फिल्म दोस्ताना 2 ( Dostana 2) जिसकी घोषणा साल 2019 में हुई थी अचानक से ठंडे बस्ते में चली गई। अब खबर आ रही है कि इस पर दोबारा से काम शुरू होने जा रहा है। आपसी मतभेद की वजह से कार्तिक आर्यन इस फिल्म से बाहर हो गए थे। अब उनकी जगह एक नए एक्टर को कास्ट करने की बात आ रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2019 में करण जौहर ने दोस्ताना 2 की घोषणा की थी। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, लक्ष्य लालवानी, जान्हवी कपूर और अभिषेक बनर्जी नजर आने वाले थे। शूटिंग के कुछ दिनों बाद, करण जौहर ने कहा कि वे फिर से कास्टिंग कर रहे हैं क्योंकि आर्यन ने फिल्म छोड़ दी थी।
फिर से शुरू होगा दोस्ताना 2 पर काम?
हालांकि ये बात कोई नहीं जानता है कि हमले का असली कारण क्या है और अभिनेता ने फिल्म मेकर के साथ कुछ प्रोफेशनल झगड़े की वजह से अलग होने का फैसला लिया है। अब इस बात को छह साल हो गए हैं और दोस्ताना 2 के सीक्वल का भविष्य अभी भी अधर में लटका हुआ है। लेकिन हाल ही में आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि टीम नई स्टार कास्ट के साथ फिल्म को फिर से शुरू कर सकती है।
यह भी पढ़ें: Sreeleela के हाथ लगी एक और हिंदी फिल्म, कार्तिक आर्यन के बाद इस अभिनेता संग जमेगी जोड़ी!
कार्तिक आर्यन को फिल्म से किया गया रिप्लेस
खबर है कि कार्तिक आर्यन की जगह फिल्म में अब विक्रांत मैसी को कास्ट किया जाएगा। जान्हवी कपूर इस फिल्म की एक्ट्रेस थीं जबकि लक्ष्य इसके जरिए बड़े पर्दे पर डेब्यू करने वाले थे। हालांकि फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई और लक्ष्य ने किल के जरिए फिल्मों में एंट्री की। हालांकि अब मिड-डे की एक लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया गया कि निर्माता दोस्ताना 2 को फिर से शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और लक्ष्य इसका हिस्सा बने रहेंगे, जबकि कार्तिक की जगह विक्रांत मैसी ने ले ली है।
लीड एक्ट्रेस के तौर पर क्या है मेकर्स की पहली पसंद
वहीं अब नई जानकारी के अनुसार सीक्वल में एक और बदलाव किया जा रहा है। एक सूत्र के अनुसार,"दोस्ताना 2 की कहानी वही रहेगी, लेकिन निर्देशक और कलाकार बदल दिए गए हैं। जान्हवी कपूर, जिन्हें पहले मुख्य महिला किरदार निभाने के लिए चुना गया था, अब फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। इसके बजाय, निर्माता इस भूमिका के लिए श्रीलीला के नाम पर विचार कर रहे हैं। पुष्पा 2: द रूल में उनके डांस नंबर ने उन्हें फिल्मों का पॉपुलर फेस बना दिया है।"
निर्देशक के नाम पर क्या है विचार?
इसके अलावा जब कुछ साल पहले दोस्ताना 2 की घोषणा की गई थी, तो कॉल मी बे के निर्देशक कोलिन डी’कुन्हा को इसका निर्देशन करना था। लेकिन लगता है कि इस मामले में भी बदलाव हुआ है। जानकारी के अनुसार अब दोस्ताना 2 के निर्देशन अद्वैत चंदन इसे डायरेक्ट करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।