'मुझसे शादी करोगी- 2' में नहीं होंगे Akshay Kumar- Salman Khan, इन दो एक्टर्स ने छीन ली उनकी जगह?
सलमान खान की कई फिल्मों के सेकंड पार्ट आ रहे हैं। किक 2 के बाद भाईजान की बजरंगी भाईजान-2 को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच ही खबर है कि उनकी मोस्ट सक्सेसफुल फिल्मों में से एक मुझसे शादी करोगी का भी सीक्वल आएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो इस सुपरहिट फिल्म में अक्षय कुमार और सलमान खान की जगह दो नए एक्टर्स लेंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। डेविड धवन कॉमेडी के बादशाह हैं। उन्होंने गोविंदा से लेकर करिश्मा कपूर और सलमान खान सहित न जाने कितने ही स्टार्स का करियर संवारा है। कुली नंबर 1, जुड़वां और आंटी नंबर 1 सहित कई सुपरहिट फिल्में देने वाले डेविड धवन की सबसे सफल फिल्मों में से एक 'मुझसे शादी करोगी' है। साल 2004 में रिलीज हुई उनकी इस फिल्म में सलमान खान-अक्षय कुमार मुख्य अभिनेता के तौर पर नजर आए। वहीं प्रियंका चोपड़ा फिल्म की फीमेल लीड थी।
साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म के सीक्वल को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा चल रही है। फैंस एक बार फिर से सलमान खान को 'समीर' और अक्षय कुमार को 'सनी' के रूप में देखने के लिए और 'रानी' उर्फ प्रियंका चोपड़ा के लिए लड़ते देखने के लिए बेकरार हैं। हालांकि, मेकर्स 'मुझसे शादी करोगी-2' में सलमान और अक्षय कुमार को रिप्लेस करके इन दो नए एक्टर्स को लाने की प्लानिंग में हैं।
मुझसे शादी करोगी-2 से सलमान-अक्षय का पत्ता साफ?
हमारी सहयोगी वेबसाइट मिड डे की एक खबर के मुताबिक, साजिद नाडियाडवाला और डेविड धवन ने 'मुझसे शादी करोगी-2' पर काम करना शुरू कर दिया है। एक सूत्र ने बताया, "फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला मूल फिल्म का सीक्वल बनाने के लिए बहुत ही उत्सुक हैं, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ। मुझसे शादी करोगे के सीक्वल में वह कार्तिक आर्यन और वरुण धवन को लेने का मन बना रहे हैं"।
यह भी पढ़ें: Salman Khan की फिल्म को लेकर भरे गए थे अक्षय कुमार के कान, फिर जो हुआ वो बन गया यादगार
इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि मेकर्स वरुण-कार्तिक के नाम पर इस कारण विचार कर रहे हैं, क्योंकि दोनों की कॉमेडी टाइमिंग काफी अच्छी है, जो इस फिल्म के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है। ऐसा पहली बार होगा, जब आज के दो सुपरस्टार्स एक साथ स्क्रीन पर सबको हंसाते दिखाई देंगे। हालांकि, अभी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम शुरू ही हुआ है और साजिद इसकी कास्टिंग तब ही करेंगे, जब वह फिल्म की स्क्रिप्ट से सहमत होंगे"।
Photo Credit- Instagram
साल के अंत तक फाइनल हो जाएगी फिल्म की कास्टिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल वरुण धवन-कार्तिक आर्यन दोनों ही अपनी-अपनी फिल्मों में बिजी हैं, ऐसे में उनकी फिल्म की डेट को साथ में लेकर आना निर्माता के लिए थोड़ा मुश्किल हो रहा है, लेकिन इस साल के एंड तक वह सब फाइनल कर देंगे। मुझसे शादी करोगी 2 को पर्दे पर वह 2026 में लाने की प्लानिंग कर रहे हैं।
Photo Credit- Imdb
हालांकि, मेकर्स ने अभी तक मुझसे शादी करोगी 2 को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है। वरुण धवन और कार्तिक आर्यन फिल्म में होंगे या नहीं, ये तो वक्त बताएगा, लेकिन ये दोनों अपनी दो अगली फिल्मों भेड़िया 2 और नागजिला के साथ 2026 में स्वतंत्रता दिवस पर टक्कर लेने वाले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।