Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Trisha Krishnan ने मंसूर अली खान के माफी पर दिया रिएक्शन, बोलीं- 'गलती करना इंसान का स्वभाव है'

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Sat, 25 Nov 2023 09:18 AM (IST)

    साउथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) इन दिनों मंसूर अली खान (Mansoor Ali Khan) के अभद्र बयान को लेकर काफी चर्चा में हैं। हाल ही में पुलिस केस होने के बाद मंसूर अली खान ने तृषा कृष्णन से माफी मांगी थी। अब अभिनेत्री ने मंसूर के माफी मांगने पर रिएक्शन दिया है। लियो को-स्टार के माफी पर एक्ट्रेस ने ये बात कही है।

    Hero Image
    तृषा कृष्णन ने मंसूर अली खान के माफी पर कही ये बात। (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Trisha Krishnan On Mansoor Ali Khan Apology: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जाने-माने अभिनेता मंसूर अली खान ने कुछ दिन पहले दिग्गज अभिनेत्री तृषा कृष्णन को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी थी, जिसकी वजह से बवाल मच गया। विवाद बढ़ने के बाद मंसूर ने तृषा से माफी मांगी और अब अभिनेत्री ने इस पर रिएक्शन दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंसूर अली खान ने मांगी तृषा से माफी

    तृषा कृष्णन और मंसूर अली खान ने थलापति विजय स्टारर फिल्म 'लियो' (Leo) में साथ काम किया। मंसूर का एक वीडियो विवादों में आ गया, जिसमें अभिनेता तृषा को लेकर विवादित बयान देते हुए नजर आए। बवाल मचने के बावजूद पहले मंसूर ने माफी मांगने से इनकार कर दिया था, लेकिन पुलिस केस होने के बाद मंसूर ने माफी मांगी।

    रमेश बाला के मुताबिक, मंसूर अली खान ने एक स्टेटमेंट जारी कर तृषा से माफी मांगी। मंसूर ने कहा, "मेरी को-एक्ट्रेस तृषा कृष्णन, प्लीज मुझे माफ कर दें। ऊपर वाला मुझे इतना सौभाग्य दे कि मैं तुम्हारे लिए मंगलसूत्र ला सकूं जो शादी की पवित्र रस्म में नारियल की ट्रे में जाता है, अमीन।"

    मंसूर अली खान के माफी पर बोलीं तृषा कृष्णन

    तृषा कृष्णन ने मंसूर अली खान के माफी पर रिएक्शन दिया है। अभिनेत्री ने एक्स (ट्विटर) पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करते हुए मंसूर के माफी वाले बयान का जवाब दिया है। अभिनेत्री ने लिखा, "गलती करना मानव का स्वभाव है और क्षमा देवताओं का गुण।"

    Trisha Krishnan

    यह भी पढ़ें- Trisha Krishnan से मंसूर अली खान ने मांगी माफी, बेडरुम कमेंट के बाद एक्ट्रेस की शादी को लेकर लिखा क्रिप्टिक पोस्ट

    मंसूर ने तृषा को लेकर क्या कहा था?

    कुछ दिन पहले मंसूर अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। क्लिप में मंसूर ने कहा था, "जब मुझे पता चला कि मैं तृषा के साथ काम कर रहा हूं तो मैंने सोचा कि फिल्म में एक बेडरूम सीन होगा। मैंने सोचा कि मैं उन्हें उसी तरह बेडरूम में ले जाऊंगा जैसे मैंने अपनी पिछली फिल्मों में अन्य अभिनेत्रियों के साथ किया था। मैंने इस तरह के बहुत सारे सीन किए हैं और यह मेरे लिए नया नहीं है। हालांकि, कश्मीर में शूटिंग के दौरान सेट पर तृषा को मुझे दिखाया तक नहीं।"

    यह भी पढ़ें- Trisha Krishnan पर बेडरुम वाले बयान को लेकर मंसूर अली खान के ऊपर पुलिस का शिकंजा, Leo एक्टर के खिलाफ केस दर्ज