Trisha Krishnan से मंसूर अली खान ने मांगी माफी, बेडरुम कमेंट के बाद एक्ट्रेस की शादी को लेकर लिखा क्रिप्टिक पोस्ट
Mansoor Ali Khan Apology To Trisha Krishnan तृषा कृष्णन मामले में मंसूर अली खान के खिलाफ हाल ही में तमिलनाडु के नुंगमबक्कम में केस दर्ज किया गया था। अब केस में अपडेट आई है। ताजा जानकारी के अनुसार मंसूर अली खान ने तृषा कृष्णन के माफी मांगी है। एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट लिखकर एक्ट्रेस से सॉरी कहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ की पापुलर एक्ट्रेस तृषा कृष्णन पिछले कुछ दिनों से खबरों में बनी हुई हैं। लियो में उनके को-स्टार रहे मंसूर अली खान ने एक्ट्रेस को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी, जो काफी दिनों से विवाद की वजह बना हुआ है। इस मामले में अब मंसूर अली खान ने तृषा से माफी मांगी है।
मंसूर अली खान अपने कमेंट के बाद से विवादों में घिरे हुए हैं। बावजूद इसके उन्होंने माफी मांगने से इनकार कर दिया था। हालांकि, पुलिस केस होने का बाद अब उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए माफी मांगी ली है।
यह भी पढ़ें- Trisha Krishnan पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मंसूर अली खान का माफी मांगने से इनकार, कहा- 'मैंने कुछ गलत नहीं बोला'
मंसूर अली खान के खिलाफ हुआ केस
तृषा कृष्णन मामले में मंसूर अली खान के खिलाफ तमिलनाडु के नुंगमबक्कम में केस दर्ज किया गया था। हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, गुरुवार को एक्टर पुलिस के सामने पेश हुए। इसके बाद अब उन्होंने माफी मांग ली है, लेकिन एक क्रिप्टिक पोस्ट के जरिए।
मंसूर अली खान का क्रिप्टिक पोस्ट
रमेश बाला की खबर के अनुसार, "मंसूर अली खान ने कहा, मेरी को-स्टार तृषा कृष्ण, प्लीज मुझे माफ कर दें। ऊपर वाला मुझे इतना सौभाग्य दे कि मैं तुम्हारे लिए मंगलसूत्र ला सकूं, जो शादी की पवित्र रस्म में नारियल की ट्रे में जाता है! अमीन।"
#BREAKING : Actor #MansoorAliKhan
apologizes to Actress @trishtrashers
" எனது சக திரைநாயகி திரிஷாவே
என்னை மன்னித்துவிடு!
இல்லறமாம் நல்லறத்தில் நின் மாங்கல்யம் தேங்காய் தட்டில் வலம்வரும்போது நான் ஆசிர்வதிக்கும் பாக்யத்தை இறைவன் தந்தருள்வானாக!! ஆமீன். "
---மன்சூர் அலிகான்
— Ramesh Bala (@rameshlaus) November 24, 2023
क्या है पूरा मामला ?
सारा विवाद मंसूर अली खान के एक इंटरव्यू वीडियो को लेकर मचा है, जिसमें उन्होंने कहा, "मेरी बातों का मतलब व्यक्तिगत तौर पर नहीं था। अगर सिनेमा में शोषण या मर्डर का सीन होता है, तो क्या वो रियल होता है? क्या इसका मतलब सचमुच किसी का शोषण करना है? सिनेमा में मर्डर करने का क्या मतलब है? क्या इसका मतलब ये है कि वे सचमुच किसी की जान ले रहे हैं? मुझे माफी मांगने की जरूरत क्यों है? मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा। मैं सभी अभिनेत्रियों का सम्मान करता हूं।"
यह भी पढ़ें- Trisha Krishnan पर बेडरुम वाले बयान को लेकर मंसूर अली खान के ऊपर पुलिस का शिकंजा, Leo एक्टर के खिलाफ केस दर्ज
तृषा ने लगाई थी लताड़
सोशल मीडिया पर एक्टर का ये वीडियो वायरल होने के बाद तृषा कृष्णन ने नाराजगी जताई थी। एक्ट्रेस ने एक पोस्ट लिखकर उन्हें लताड़ भी लगाई थी और कभी भी साथ न काम करने की बात कही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।