Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Trisha Krishnan पर मंसूर अली खान की अभद्र टिप्पणी पर तिलमिलाए चिरंजीवी, कहा- उनकी बातों से विकृति की बू आती है

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Tue, 21 Nov 2023 11:02 AM (IST)

    Chiranjeevi Condemned Mansoor Ali Khan Derogatory Comments On Trisha Krishnan साउथ फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस तृषा कृष्णन चर्चा में बनी हुई हैं लेकिन किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि विवाद के कारण। हालिया रिलीज फिल्म लियो मे उनके को-स्टार रहे मंसूर अली खान ने हाल में एक्ट्रेस पर अभद्र टिप्पणी की जिसके बाद से वो चौतरफा घिरते जा रहे हैं।

    Hero Image
    तृषा कृष्णन पर मंसूर अली खान की अभद्र टिप्पणी पर तिलमिलाए चिरंजीवी

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तृषा कृष्णन साउथ फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। अभिनेत्री कुछ हफ्तों पहले रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म लियो में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके को-स्टार रहे मंसूर अली खान ने हाल ही में तृषा को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी। अब ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तृषा कृष्णन के लिए मंसूर अली खान की अपमानजनक टिप्पणी पर अब साउथ स्टार चिरंजीवी भड़क गए हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी लिया एक्टर के खिलाफ लीगल एक्शन लिया है।

    यह भी पढ़ें- Leo Box Office Day 25: टाइगर 3 की सुनामी में बह गया 'लियो' , तमिल भाषा में कमाई करने में भी फूली सांस

    मंसूर असी खान पर भड़के चिरंजीवी

    चिरंजीवी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इस पूरे मामले को लेकर रिएक्ट किया है। सोशल मीडिया पर एक्टर, मंसूर अली खान पर हमलावर नजर आए। वहीं, तृषा का उन्होंने साथ दिया। चिरंजीवी ने कहा, "मेरा ध्यान अभिनेता मंसूर अली खान द्वारा तृषा के बारे में की गई कुछ निंदनीय टिप्पणियों पर गया।"

    क्या बोल एक्टर ?

    एक्टर ने आगे कहा, "ये कमेंट्स न केवल एक कलाकार के लिए, बल्कि किसी भी महिला या लड़की के लिए घृणित है। इन टिप्पणियों की कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए। उनमें विकृति की बू आती है। मैं तृषा और हर महिला जिसे ऐसी भद्दी टिप्पणियों का शिकार होना पड़ता है उनके साथ खड़ा हूं।"

    यह भी पढ़ें- Chiranjeevi Dance Video: दिवाली पार्टी में जवान के गाने पर चिरंजीवी ने किया ऐसा डांस, आपने देखा क्या ये वीडियो

    अभद्र टिप्पणी पर भड़की तृषा

    मंसूर अली खान के भद्दे कमेंट पर तृषा कृष्णन ने रिएक्ट किया था। गुस्सा जाहिर करते हुए एक्ट्रेस ने भविष्य में उनके साथ कभी भी काम न करने की बात कही। तृषा ने एक्स पर लिखा, "एक हालिया वीडियो ने मेरा ध्यान खींचा, जहां मिस्टर मंसूर अली खान ने मेरे बारे में भद्दे और घृणित तरीके से बात की है। मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूं और इसे भेदभावपूर्ण, अपमानजनक, घृणित और खराब मानती हूं।"

    मंसूर अली खान को लगाई फटकार

    एक्ट्रेस ने आगे कहा, "वो इच्छा रख सकते हैं, लेकिन मैं आभारी हूं कि मैंने कभी उनके जैसे घटिया इंसान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर नहीं किया और मैं ये सुनिश्चित करूंगी कि मेरे बाकी फिल्मी करियर में भी ऐसा कभी न हो। उनके जैसे लोग मानव जाति का नाम खराब करते हैं।"