Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं रहे राज-कोटि के ‘राज’, 68 साल की उम्र में हार्ट अटैक से हुआ निधन, चिरंजीवी ने शेयर किया इमोशनल नोट

    By Jagran NewsEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Mon, 22 May 2023 10:01 AM (IST)

    Music composer Raj Deat साउथ इंडस्ट्री की फेमस म्यूजिक डायरेक्टर की जोड़ी राज-कोटि के राज अब इस दुनिया में नहीं हैं। रविवार को हार्ट अटैक आने की वजह से 68 साल की उम्र में कंपोजर का निधन हो गया। चिरंजीवी समेत पूरी इंडस्ट्री शोक में डूब गई है।

    Hero Image
    Music Director Raj of Raj Koti Death Due To Heart Attack Chiranjeevi Pens Emotional Note- Photo/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Music composer Raj Death: साउथ सिनेमा से एक बुरी खबर सामने आ रही है, जिससे पूरी इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है। म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज कंपोजर की जोड़ी राज-कोटि (Raj-Koti) में थोटकुरा सोमराजू (Thotakura Somaraju) उर्फ राज अब इस दुनिया में नहीं रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    म्यूजिक डायरेक्टर राज का कैसे हुआ निधन?

    68 साल के म्यूजिक कंपोजर का रविवार को निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह बाथरूम में फिसल गए थे और शॉक की वजह से उन्हें हार्ट अटैक आ गया था। राज के निधन से उनका परिवार टूट गया है। उन्होंने अपने पीछे पत्नी और तीन बेटियों को रोता-बिलखता छोड़ इस दुनिया को अलविदा कह दिया। सोमवार को उनका अंतिम संस्कार होगा।

    चिरंजीवी ने राज के निधन पर क्या कहा?

    राज के अचानक निधन से तेलुगू इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है। साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने राज की मौत पर दुख जताया है और उनके नाम एक इमोशनल नोट भी लिखा है। उन्होंने कहा,

    “यह जानकर झटका लगा कि पॉपुलर म्यूजिक डायरेक्टर की जोड़ी राज-कोटि में 'राज' अब नहीं रहे। राज बहुत टैलेंटेड थे, उन्होंने मेरे करियर के शुरुआती दिनों में मेरी फिल्मों के लिए खूबसूरत गाने देकर मेरी मूवीज की सफलता में एक बड़ी भूमिका निभाई थी। इसकी वजह से मैं ऑडियंस के और करीब आ गया। राज का असामयिक निधन म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके सभी फैंस और परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।”

    राज की अचानक मौत से शॉक में डायरेक्टर

    चिरंजीवी के अलावा डायरेक्टर साई राजेश ने भी राज के निधन पर शोक जताया है। निर्देशक ने कहा,

    “म्यूजिक डायरेक्टर राज सर अब इस दुनिया में नहीं रहे। ये वाकई दिल टूटने वाला है। मुझे राज-कोटि का कॉम्बिनेशन बहुत पसंद था। मैंने बेबी मूवी के लिए उनका कॉम्बिनेशन लाने की पूरी कोशिश की। यहां तक कि राज सर भी इसके लिए सहमत हो गए थे। आखिरी बार वह बेबी के दूसरे सॉन्ग लॉन्च इवेंट में शामिल हुए थे।”

    राज-कोटि ने साथ में मिलकर 1982 में तेलुगू फिल्म ‘प्रलय गर्जाना’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। 13 साल के लंबे समय में दोनों ने करीब 300 फिल्मों में साथ काम किया। उनकी फिल्मों में यमुदिकी मोगुडु (1988), कैदी नंबर 786 (1988), बावा बमरिदी (1993), मुता मेस्त्री (1993) और हैलो ब्रदर (1994) शामिल है। हालांकि, 1995 में दोनों की जोड़ी टूट गई थी।