Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम चरण और उनके पिता चिरंजीवी ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, 'नाटु-नाटु' पर दी बधाई

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Sat, 18 Mar 2023 01:03 AM (IST)

    बहुचर्चित फिल्म आरआरआर के अभिनेता राम चरण और उनके पिता चिरंजीवी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह से मुलाकात की। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा था कि भारतीय सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक दिन क्योंकि नाटु-नाटु गीत ने ऑस्कर पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया है।

    Hero Image
    आरआरआर के अभिनेता राम चरण और उनके पिता चिरंजीवी ने अमित शाह से मुलाकात की।(फोटो सोर्स:एएनआइ)

    नई दिल्ली, एएनआइ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को दिल्ली में बहुचर्चित फिल्म आरआरआर के अभिनेता राम चरण और उनके पिता चिरंजीवी से मुलाकात की। गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें नाटु नाटु के ऑस्कर जीतने पर बधाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा था कि भारतीय सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक दिन, क्योंकि नाटु-नाटु गीत ने ऑस्कर पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया है।

    पीएम मोदी से भी मुलाकात कर सकतें हैं चरण 

    यह गीत भारतीयों के साथ-साथ दुनिया भर के संगीत प्रेमियों की जुबान पर है। टीम आरआरआर को बधाई। खबरों की मानें तो राम चरण जल्द ही दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात करने वाले हैं। राम चरण शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे, जहां उनके प्रशंसकों ने हवाईअड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया।

    वहीं राम चरण ने कहा कि वह ऑस्कर के 95 वें संस्करण में अकादमी पुरस्कार विजेता ट्रैक पर नाटु नाटु का प्रदर्शन करना चाहते थे। लेकिन ऑस्कर के मंच पर ऐसा नहीं कर सका। इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता हूं।

    मेरा भाषण काटे जाने से मैं बहुत निराश थी

    मोंगा गुनीत मोंगा की फिल्म डाक्यूमेंट्री द एलीफेंट व्हिस्पर को बेस्ट डाक्यूमेंट्री शार्ट फिल्म का अवार्ड दिया गया। जहां एक और कार्तिकी गोंसाल्विस को बोलने दिया गया। वहीं, गुनीत मोंगा की स्पीच को काट दिया गया। इस बारे में खुद गुनीत मोंगा ने प्रतिक्रिया दिया है।

    गुनीत मोंगा ने कहा कि मेरा भाषण काटे जाने से मैं बहुत निराश थी, मेरे लिए यह एक सदमा था। मैं बहुत खुश थी, बोलना चाह रही थी, लेकिन बोलने नहीं दिया गया। लेकिन पश्चिमी मीडिया इस बात की खिंचाई कर रहा है कि मुझे बोलने का मौका नहीं मिला