'टॉपलेस' शब्द पर कृष्णा श्रॉफ ने दिया बोल्ड जवाब, जानकर हैरान रह जाएंगे आप
बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ की बेटी और एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ भी सोशल मीडिया पर खासी सक्रिय हैं। कृष्णा आए दिन अपनी बोल्ड फोटोज को लेकर ख ...और पढ़ें

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ की बेटी और एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ भी सोशल मीडिया पर खासी सक्रिय हैं।
हनी सिंह के साथ काम करना चाहते हैं अमेरिकन म्यूजिशियन
कृष्णा आए दिन अपनी बोल्ड फोटोज को लेकर खबरों में भी बनी रहती हैं। इससे पहले जब उनकी फोटोज इंटरनेट पर वायरल हुई थी तो जैकी श्रॉफ ने कहा था कि 'वो इस बारे में बात करना पसंद नहीं करते हैं। उनके बच्चे समझदार हैं और वो अपना भला-बुरा समझते हैं।'
एक बार फिर से कृष्णा ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। मगर इस बार तो मामला और बढ़ गया है।

सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें टॉपलेस पोज के टैग से वायरल हो रही है। आलम ये है कि कृष्णा श्रॉफ ने इस बात पर आपत्ति दर्ज कराई है।
कृष्णा ने कहा, 'मेरी दोस्त फोटोग्राफी में अपना करियर तलाश रही है। एक पोर्टफोलियो तैयार करने के उद्देश्य से हमने ये फोटोशूट किया था। इस दौरान कमरे में कोई नहीं था।'
उन्होंने कहा, 'मैं नहीं जानती कि लोग इन्हें टॉपलेस फोटो क्यों कह रहे हैं। ऐसा तब होता है जब फोटो में निपल्स भी दिखाई दें। मैंने तो ऐसा कुछ नहीं किया है।'
एक वेबसाइट से हो रही बातचीत में कृष्णा श्रॉफ ने ये बात कही है। उन्होंने कहा, 'मैं जानती हूं कि मेरे बारे में ये सारी बातें सिर्फ इसलिए हो रही हैं क्योंकि मैं जैकी श्रॉफ की बेटी हूं और टाइगर श्रॉफ मेरे भाई हैं।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।