Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जो अच्छे हैं उनसे भी पाप...' Tony Kakkar ने समय रैना को किया सपोर्ट, नेहा कक्कड़ के विवाद पर भी दी सफाई

    Updated: Sat, 05 Apr 2025 09:08 PM (IST)

    इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर चल रही कंट्रोवर्सी का मामला अब थोड़ा ठंडा पड़ चुका है। रणवीर इलाहबादिया ने भी एक लंबे गैप के बाद वापसी कर ली है। वहीं अब जाने माने सिंगर टोनी कक्कड़ ने नया गाना रिलीज किया है जिसके जरिए वो समय रैना को सपोर्ट करते नजर आए। उनका लेटेस्ट सॉन्ग काफी वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    टोनी कक्कड़ ने किया समय को सपोर्ट (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिंगर टोनी कक्कड़ ने कुछ दिन पहले एक नया म्यूज़िक वीडियो 100% (Shat Pratishat) रिलीज किया था। हालांकि, इन दिनों सिंगर किन्हीं और वजहों को लेकर चर्चा में हैं, क्योंकि इस ट्रैक में स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का टोनी के लिए दिल से किया गया मैसेज शामिल है। उनके नए गाने को लेकर फैंस ये अंदाजा लगा रहें हैं कि इंडियाज गॉट लैटेंट को लेकर हुए विवाद के बाद ये उनके कठिन समय उन्हें सपोर्ट दिखाना है। इसके अलावा, टोनी के ट्रैक में उनकी बहन नेहा कक्कड़ के हाल ही में मेलबर्न कॉन्सर्ट को लेकर चल रहे ड्रामा को भी शामिल किया गया है, जहां वह तीन घंटे देरी से पहुंची थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाने की शुरुआत में एक मैसेज

    टोनी के गाने की शुरुआत समय की आवाज से होती है, जहां वह अपने शो इंडियाज गॉट लैटेंट का हिस्सा बनने के लिए गायक का आभार व्यक्त करते हुए दिखाई देते हैं। रैना कहते हैं, "अरे टोनी भाई, गुड मॉर्निंग! मैंने तो आपको ऐसे ही कॉल किया था हाल चाल पूछने के लिए। और आपके बहुत दिल से थैंक्यू बोलना था आप आए। आपको, मुझे नहीं लगता कि कोई आइडिया है, जब आप लोग आते हो तो क्या होता है मेरे दिल में। यह बहुत प्रेरणादायक है!"

    यह भी पढ़ें: Neha Kakkar के आरोप थे झूठे? ऑर्गनाइजर्स ने बिल और वीडियो दिखाकर किया बड़ा खुलासा

    वीडियो में आगे की ओपनिंग है, "कल को अगर मैं भी बड़ा आदमी बनता हूं, मशहूर होता हूं आप लोगों की तरह तो मैं भी किसी ऐसे व्यक्ति का समर्थन करना पसंद करूंगा जो उभर रहा है। दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद और मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।"

    क्या कहना चाहते हैं टोनी कक्कड़?

    इसके बाद जैसी ही समय की आवाज एंड होती है टोनी कहते हैं,"मेरे भाई, अब हम शुरू करते हैं।" इसके बाद वो गाना शुरू कर देते हैं। टोनी के गाने के बोल है- "जमाना है जाली, चंदन के पेड़ पर सांप होते हैं, जो अच्छे हैं उनसे भी पाप होते हैं, पानी की तरह जो शांत दिखते हैं, वो इंसान अंदर से आग होते हैं; प्यार नहीं मांग रहा नफ़रत ना दो, अच्छे होने की ना ग़फ़लत में रहो।"

    क्या से शुरू हुआ था पूरा विवाद?

    समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट के मां-बाप को लेकर कुछ गलत बयानबाजी की थी। इस पर विवाद हुआ था।

    यह भी पढ़ें: 'जज करने से पहले पछताओगे...'Neha Kakkar ने मेलबर्न शो कंट्रोवर्सी पर दिया जवाब, कहा- 'पूरा सच जानना चाहिए'