Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जज करने से पहले पछताओगे...'Neha Kakkar ने मेलबर्न शो कंट्रोवर्सी पर दिया जवाब, कहा- 'पूरा सच जानना चाहिए'

    Updated: Thu, 27 Mar 2025 06:45 PM (IST)

    पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ काफी समय से अपने मेलबर्न कॉन्सर्ट को लेकर विवादों में हैं। एक्ट्रेस स्टेज पर तीन घंटे लेट से पहुंची थीं जिसकी वजह से उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। नेहा स्टेज पर ही रोने लगी थीं। अब इस कंट्रोवर्सी पर नेहा कक्कड़ ने चुप्पी तोड़ी है। सिंगर का कहना है कि पूरी बात बिना जाने किसी को जज नहीं करना चाहिए।

    Hero Image
    नेहा कक्कड़ ने दिया जवाब (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले दिनों नेहा कक्कड़ का मेलबर्न में एक कॉन्सर्ट था जिसमें वो तीन घंटे देरी से पहुंची थीं। इस वजह से नेहा को काफी ज्यादा ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था। नेहा जैसे ही स्टेज पर पहुंचीं ऑडियंस गो बैक के नारे लगाने लगी जिसकी वजह से वो स्टेज पर ही रोने लग गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टोनी कक्कड़ ने किया था नेहा को सपोर्ट

    इस बीच नेहा ने लोगों को शांत कराया और उनके बात सुनने की अपील की। नेहा ने रोते हुए ऑडियंस से कहा कि उन्होंने कभी किसी को इंतजार नहीं कराया लेकिन आप लोगों ने इतना वेट किया इसके लिए वो बहुत शर्मिंदा हैं और माफी मांग रही हैं। इस पूरे वाक्या के बाद सिंगर के भाई टोनी कक्कड़ ने भी नेहा को सपोर्ट किया था और बताया था कि उन्हें किस वजह से आने में देर हुई। अंत में उन्होंने ये भी लिखा था कि सिर्फ आर्टिस्ट ही मर्यादा में रहेंगे और ऑडियंस नहीं?

    यह भी पढ़ें: नेहा कक्कड़ की आवाज... पैराडॉक्स के धूम मचाते रैप ने झूमने पर किया मजबूर; इन्वर्टिस फेस्टिवल में जमकर थिरके युवा

    अब इतने लंबे समय बाद नेहा ने उस कंट्रोवर्सी पर रिएक्ट किया है। गुरुवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर नेहा ने लोगों को उन्हें इतनी जल्दी जज करने के खिलाफ चेतावनी दी।

    मेरे बैंड को खाना नहीं मिला - नेहा

    इसके बाद उन्होंने एक पोस्ट भी किया। नेहा ने पोस्ट कर लिखा-'उन्होंने कहा कि मैं 3 घंटे लेट थी। लेकिन क्या उन्होंने एख बार भी ये पूछा कि मेरे साथ क्या हुआ। उन्होंने मेरे और बैंड के साथ क्या किया? जब मैंने स्टेज पर बात की तो मैंने किसी को नहीं बताया कि क्या हुआ क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि किसो को नुकसान पहुंचे। मैं कौन होती हूं किसी को सजा देने वाली। लेकिन अब मेरा नाम सामने आ रहा है तो मुझे बोलना ही होगा।'

    हमने बिना आराम किए परफॉर्म किया

    नेहा ने आगे कहा,'क्या आप जानते हैं मैंने मेलबर्न ऑडियंस के लिए बिल्कुल फ्री काम किया। ऑर्गेनाइजर मेरा पैसा लेकर भाग गए। मेरे बैंड को खाना, होटल और पानी तक नहीं मिला। मेरे पति और उनके दोस्त गए और उन्होंने सबको खाना खिलाया। इस सब के बावजूद हम लोग स्टेज पर गए और परफॉर्म किया वो भी बिना आराम किए क्योंकि मेरे फैंस वहां इंतजार कर रहे थे।'

    नेहा कक्कड़ को बुहे विच, काला चश्मा और मनाली ट्रांस जैसे गानों के लिए जाना जाता है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में अपने कॉन्सर्ट के एक दिन बाद रविवार को मेलबर्न में परफॉर्म किया था।

    यह भी पढ़ें: Neha Kakkar के आंसू देखकर खौल उठा भाई टोनी कक्कड़ का खून, मेलबर्न कॉन्सर्ट में हुई गलती का इन पर फोड़ा ठीकरा?