नई दिल्ली, जेएनएन। Derek O Brien On Pathaan: टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने शाह रुख खान की फिल्म पठान की प्रशंसा राज्यसभा में की है। इसके अलावा उन्होंने फिल्म को बायकॉट करने की मांग कर रहे लोगों पर भी निशाना साधा है। पठान भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की 2023 की सुपरहिट फिल्म साबित हुई है। अब राज्यसभा में सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने पठान फिल्म की प्रशंसा की है, जिसमें शाह रुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और डिंपल कपाड़िया की अहम भूमिका है। उन्होंने बॉलीवुड के कलाकारों को भारत का बड़ा ग्लोबल एम्बेसडर भी बताया।

'पठान सरकार को आईना दिखा रही है'

पठान फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार कर रही है। डेरेक ने अपनी स्पीच में कहा, 'पठान सरकार को आईना दिखा रही है। जो काम कोई पॉलिटिकल पार्टी नहीं कर पाई। वह कर दिखाया है।' इसके अलावा उन्होंने फिल्म निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की पठान का निर्देशन करने के लिए आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें: Salman Khan को सीने पर बाल बढ़ाने की सलाह अनुराग कश्यप को पड़ी भारी, इस फिल्म से किया गया था बाहर

View this post on Instagram

A post shared by His Majesty's Knight Writer (@addicted_to_srk_)

पठान 2023 की अब तक की सुपरहिट फिल्म साबित हुई है

राज्यसभा में बोलते हुए डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, 'भारत जो कि विविधता से परिपूर्ण है। इन लाइनों को फिल्म में बताया गया। मैं सिद्धार्थ आनंद का अभिनंदन करता हूं। वह भारत के बड़े ग्लोबल अम्बेसडर है, जिन्होंने पठान बनाई है, मैं उनकी प्रशंसा करता हूं। जो हम नहीं कर पाए शाह रुख खान, डिंपल कपाड़िया और जॉन अब्राहम ने कर दिखाया। हमने उनसे सीखा है।'

यह भी पढ़ें: Twinkle Khanna का राम रहीम से 'लव चार्जर' वाला कनेक्शन अक्षय कुमार को पड़ा भारी, SIT के सामने होना पड़ा था पेश

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

डेरेक ओ ब्रायन आगे कहते हैं, 'भारत के बड़े ग्लोबल अंबेडकर से मत उलझिए

डेरेक ओ ब्रायन आगे कहते हैं, 'भारत के बड़े ग्लोबल अम्बेसडर से मत उलझिए। आपने बायकॉट बॉलीवुड की बात की। उन्होंने एक खूबसूरत संदेश के साथ आपको फिल्म दी।' सिद्धार्थ आनंद में पठान का निर्देशन किया है। 4 वर्षों के बाद शाह रुख खान बड़े पर्दे पर नजर आए हैं। उनकी पिछली फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। पठान ने अब तक 422.75 करोड़ रुपये का व्यापार किया है। हालांकि यह अभी केजीएफ चैप्टर 2 के करीब नहीं पहुंच पाई है।

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

Edited By: Rupesh Kumar