Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Twinkle Khanna का राम रहीम से 'लव चार्जर' वाला कनेक्शन अक्षय कुमार को पड़ा भारी, SIT के सामने होना पड़ा था पेश

    Twinkle Khanna On Ram Rahim एसआईटी का कहना था कि ट्विंकल खन्ना के ट्वीट को देखकर ऐसा लगता था कि वह डेरा सच्चा सौदा के राम रहीम की बहुत बड़ी फैन है। अक्षय कुमार को मामले में नवंबर 2018 में चंडीगढ़ जाकर अपना बयान देना पड़ा था।

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Sun, 05 Feb 2023 08:26 PM (IST)
    Hero Image
    Twinkle Khanna On Ram Rahim: ट्विंकल खन्ना अक्षय कुमार की पत्नी है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Twinkle Khanna On Ram Rahim: फिल्म एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने एक आर्टिकल लिखा है। इसमें उन्होंने अपने बीते दिनों को याद किया है। इसके साथ उन्होंने गुरमीत राम रहीम सिंह से जुड़े एक किस्से के बारे में बताया है। उन्होंने बताया है कि किस प्रकार उनकी हरकतों के कारण उनके पति अक्षय कुमार परेशानी में पड़ गए और उन्हें इस मामले में एसआईटी के सामने पेश होकर स्पष्टीकरण देना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विंकल खन्ना ने राम रहीम की मैसेंजर ऑफ गॉड का प्रमोशन किया था

    दरअसल ट्विंकल खन्ना ने गुरमीत राम रहीम इंसान की फिल्म मैसेंजर ऑफ गॉड का सोशल मीडिया पर प्रमोशन भी किया था। उन्होंने लोगों से अपील की थी कि वह लव चार्जर नामक टी-शर्ट पहनकर फर्स्ट डे, फर्स्ट शो देख सकते हैं। डेरा सच्चा सौदा के सदस्यों को लगा कि वह वाकई उनकी फैन है। इसके चलते अक्षय कुमार से बाद में एसआईटी ने मामले में पूछताछ भी की थी।

    यह भी पढ़ें: Chahatt Khanna के आरोपों पर ठग सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा लेटर, एक्ट्रेस को बताया लालची और झूठ बोलने में एक्सपर्ट

    ट्विंकल खन्ना मैसेंजर ऑफ गॉड का ट्रेलर देखकर दंग रह गई थी

    ट्विंकल खन्ना राम रहीम की फिल्म मैसेंजर ऑफ गॉड का ट्रेलर देखकर दंग रह गई थी। इसके बाद उन्होंने फैंस से इस फिल्म को देखने की अपील की थी। इस बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया में लिखे लेख में ट्विंकल खन्ना लिखती है, 'मैंने गुरमीत राम रहीम सिंह की फिल्म मैसेंजर ऑफ गॉड का ट्रेलर देखा था। मैंने उनका खूबसूरत गाना 'यू आर माय लव चार्जर' भी सुना था। मैंने लोगों से पूछना शुरू किया कि क्या वह मेरे साथ फर्स्ट डे, फर्स्ट शो देखना चाहेंगे। इसके अलावा मैंने उन्हें यह भी कहा कि उन्हें लव चार्जर लिखा हुआ एक टी-शर्ट लेना होगा। इसे ऑनलाइन ₹375 में खरीदा जा सकता है। कई लोगों ने उस समय मुझे कहा कि वह मेरे साथ फिल्म देखना पसंद करेंगे।'

    यह भी पढ़ें: Varun Dhawan On Actor Fees: 'बवाल' एक्टर वरुण धवन ने ज्यादा फीस पर कहा- अच्छी कहानी हो तो पैसे...

    ट्विंकल खन्ना के कारण अक्षय कुमार से एसआईटी ने पूछताछ की

    ट्विंकल खन्ना का अनजाने में किया गया फिल्म का प्रमोशन, अक्षय कुमार पर बहुत भारी पड़ा। उन्हें राम रहीम से जुड़े मामले में एसआईटी के सामने पूछताछ के लिए उपस्थित होना पड़ा। जबकि, अक्षय कुमार की राम रहीम से कभी कोई भेंट नहीं हुई थी और ना ही कभी कोई बातचीत हुई थी।