नई दिल्ली, जेएनएन। Anurag Kashyap On Salman Khan: फिल्म अभिनेता सलमान खान को फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने फिल्म 'तेरे नाम' की शूटिंग के दौरान अपने सीने पर बाल बढ़ाने की सलाह दी थी जो कि सलमान खान को बिल्कुल नागवार गुजरी। इसके बाद उन्होंने इस फिल्म से अनुराग कश्यप को निकालकर उनकी जगह बतौर निर्देशक सतीश कौशिक को ले लिया था।
अनुराग कश्यप ने एक इंटरव्यू में दिया है
इस बात की जानकारी खुद अनुराग कश्यप ने एक इंटरव्यू में दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि एक समय ऐसा भी था, जब लॉकडाउन में वह नोरा फतेही के डांस को देखकर काफी दीवाने हो गए थे। अनुराग कश्यप ने इस अवसर पर शाह रुख खान के बारे में भी बात की है। उन्होंने संदिश को एक इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने इस वाकये के बारे में बताया है।
'मैंने सलमान खान से सीने पर बाल उगाने के लिए कहा था'
अनुराग कश्यप कहते हैं, 'मैंने सलमान खान से सीने पर बाल उगाने के लिए कहा था। इसके बाद वे नाराज हो गए और उन्होंने मुझे फिल्म तेरे नाम से निकाल दिया और मेरी जगह सतीश कौशिक को ले लिया गया।' अनुराग कश्यप आगे कहते हैं कि पूरे लॉकडाउन उन्होंने ऋतिक रोशन के डांस वीडियो देखे हैं। वहीं, उन्हें नोरा फतेही की डांसिंग दिल से प्यार हो गया था। वह कहते हैं, 'मैंने बहुत रील देखें। एक बार तो मैं नोरा फतेही के डांस रील का दीवाना हो गया था। आज कल मैं फूड रील देख रहा हूं। मुझे लगता है कि मेरा नोरा फतेही का फेस खत्म हो गया।'
शाह रुख खान ने ट्विटर पर नहीं रहने की दी सलाह
शाह रुख खान के बारे में बताते हुए अनुराग कश्यप कहते हैं, 'उन्होंने मुझे सलाह दिया कि मुझे ट्विटर पर नहीं रहना चाहिए। वहीं, वे जब भी मुझे कॉल करते है, मैं उनसे खड़े होकर बात करता हूं। अनुराग कश्यप फिल्म निर्देशक है। उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन किया है। उनकी फिल्में काफी पसंद भी की गई है।