Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणवीर सिंह की न्यूड तस्वीरें देख भड़कीं TMC सांसद, पूछा- कोई लड़की ऐसा करती तो घर जलाने आ जाते!

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jul 2022 03:44 PM (IST)

    Mimi Chakraborty On Ranveer Singh रणवीर सिंह ने न्यूड फोटोशूट शेयर करके इंटरनेट पर तूफान ला दिया। अब ममता बनर्जी की एक सांसद ने इसे लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने ट्वीट कर लोगों से सवाल पूछा है।

    Hero Image
    TMC MP Actress mimi chakraborty Got Furious over Ranveer Singh Nude photoshoot

    नई दिल्ली, जेएनएन। एक्टर रणवीर सिंह यू तो हमेशा ही कुछ अलग करने के लिए जाने जाते हैं। पर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही उनकी न्यूड तस्वीरों ने सबको हैरान कर दिया। इसे भी ज्यादा हैरान लोग रणवीर सिंह के बयान पर हैं जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें हजार लोगों के सामने भी नेकेड आने में कोई परेशानी नहीं, बस चिंता ये रहती है कि लोग असहज ना हो जाएं। अब रणवीर सिंह की इन्हीं तस्वीरों पर बंगाली सिनेमा की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक और सांसद मिमी चक्रवर्ती ने तीखा रिएक्शन दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिमी चक्रवर्ती ने ट्वीट करते हुए लिखा-'रणवीर सिंह का लेटेस्ट फोटोशूट इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रहा है। इन तस्वीरों पर ज्यादातर लोग फायर इमोजी पोस्ट कर रहे हैं। मैं बस ये सोच रही थी कि अगर ऐसी ही तस्वीरें कोई महिला पोस्ट करती, क्या तब भी लोगों का रिएक्शन ऐसा ही होता? या अब तब आपने ऐसी महिला का घर जला दिया होता, उसके खिलाफ मोर्चा निकालते और उसे जान से मारने की धमकी तक दे देते'।

    Ranveer Singh ही नहीं, ये स्टार्स भी न्यूड फोटोशूट से मचा चुके हैं बवाल, किसी ने ​फूल तो ​किसी ने तकिए से खुद को किया कवर

    अपनी इसी पोस्ट पर जवाब देते हुए मिमी ने आगे लिखा- हम समानता के बारे में बात करते हैं, पर वो कहां है??!!!!आप सभी जानते हैं कि ये आपका दृष्टिकोण ही है जो या तो बदल सकता है या बिल्कुल बर्बाद कर सकता है। Ranveer Singh Nude Photoshoot: न्यूड फोटोशूट में रणवीर सिंह ने मचाया तहलका, बोले- मुझे नेकेड होने से...

    बता दें कि पेपर मैगजीन के फोटो के लिए कुछ तस्वीरों में रणवीर सिंह बिना कपड़ों के हैं। उन्होंने जमीन पर लेटकर पोज दिए हैं तो कुछ में अंडरवियर के साथ बॉडी बिल्डर वाले पोज भी दिए हैं।वैसे सोशल मीडिया पर रणवीर की इन तस्वीरों पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ उन्होंने हॉट बता रहे हैं तो कुछ लगे हैं उन्हें ट्रोल करने में। एक यूजर ने उनकी तुलना छिपकली से की, तो वहीं एक ने उन्हें पीनट बटर तक कह डाला।

    comedy show banner
    comedy show banner