Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या Kangana Ranaut की हो रही है शादी? बॉलीवुड 'क्वीन' ने पैपराजी को बांटे इन्विटेशन कार्ड, देखिए वीडियो

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Tue, 13 Jun 2023 04:19 PM (IST)

    Kangana Ranaut Video बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट की शादी का आखिर कौन इंतजार नहीं कर रहा है। हर कोई उन्हें दुल्हन बनते हुए देखने के लिए बेकरार है। इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस की शादी की चर्चा हो रही है।

    Hero Image
    Tiku Weds Sheru Kangana Ranaut distribute invitation card for marriage- Photo Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Tiku Weds Sheru: हेडलाइन को पढ़कर आप पक्का हैरान हो गए होंगे कि क्या वाकई कंगना रनोट (Kangana Ranaut) शादी करने जा रही हैं। आखिर हो भी क्यों ना, बॉलीवुड की क्वीन की शादी का इंतजार बेसब्री से जो किया जा रहा है। हाल ही में, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कंगना रनोट पैपराजी को शादी का इन्विटेशन देती नजर आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या कंगना रनोट की हो रही शादी?

    दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पैपराजी कंगना रनोट की शादी की बात करते नजर आ रहे हैं। पैपराजी कह रहे हैं कि कंगना का मुंबई में स्थित ऑफिस 'मणिकर्णिका फिल्म्स' गेंदे के फूलों और लाइट्स के साथ सजाया गया है। सब जानने के लिए बेताब हैं कि क्या वह शादी कर रही हैं? आखिर किसने उनका दिल चुराया है? इस बीच कंगना रनोट की गाड़ी आती है और पैपराजी उन्हें घेर लेते हैं।

    Kangana Ranaut Photo- Instagram

    जब कंगना रनोट से पूछा जाता है कि क्या यह शादी की खबर सच है? इस पर कंगना कहती हैं, "खबरें तो आप लोग फैलाते हैं, मैं तो सिर्फ खुशखबरी देती हूं।" इसके बाद वह सभी को शादी के लिए इनवाइट करती हैं, लेकिन खुद की शादी के लिए नहीं बल्कि टीकू और शेरू की वेडिंग के लिए। पैपराजी जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर ये टीकू और शेरू हैं कौन।

    कब रिलीज होगा 'टीकू वेड्स शेरू' का ट्रेलर?

    कंगना रनोट का ये वीडियो उनकी अपकमिंग फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' के प्रमोशन के लिए है। इस क्लिप के जरिए प्राइम वीडियो ने बताया है कि कल यानी 14 जून 2023 को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। प्राइम वीडियो ने क्लिप शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- "खुशखबरी मिल गई हो तो आ जाए फिर, ट्रेलर कल आउट होगा।"

    View this post on Instagram

    A post shared by prime video IN (@primevideoin)

    बता दें कि, 'टीकू वेड्स शेरू' 23 जून को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और अवनीत कौर (Avneet Kaur) लीड रोल में हैं। अवनीत कौर इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। वहीं, फिल्म का निर्माण कंगना रनोट ने किया है, जबकि साईं कबीर ने इसका डायरेक्शन किया है।