Tiku Weds Sheru: 27 साल छोटी अवनीत कौर को KISS करके ट्रोल हुए नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, कंगना रनोट भी बुरी फंसी
Tiku Weds Sheru Trailer टीकू वेड्स शेरू का ट्रेलर रिलीज होते ही लोगों ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को घेर लिया। उन्होंने 27 साल छोटी अवनीत कौर को किस क्या किया सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। लोगों ने कंगना से भी सवाल पूछने शुरू कर दिए हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में इन दोनों की हॉट केमिस्ट्री नजर आ रही है। 'टीकू वेड्स शेरू' की प्रोड्यूसर कंगना रनोट हैं और इसे डायरेक्ट किया है साईं कबीर श्रीवास्तव ने। ट्रेलर में जो बात सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आई वो थी, 27 साल छोटी अवनीत का नवाजुद्दीन सिद्दीकी को किस करना। लोग इन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं और लगे हाथ कंगना से भी सवाल पूछ रहे हैं।
27 साल छोटी अवनीत को नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने किया किया
टीकू वेड्स शेरू के 2.26 मिनट के ट्रेलर में लोगों की नजरें जिस सीन पर अटक गईं वो थी नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर का किस। इस हटके लव स्टोरी में दर्शकों को नवाज का 27 साल छोटी एक्ट्रेस को किस करना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। लोगों ने कास्टिंग में मिसफिट को लेकर भी सवाल उठाए और पूछा कि 49 साल के एक्टर के साथ ये 21 साल की बच्ची क्यों लेकर आए हो।
हुए लोगों के गुस्से का शिकार
काफी दिनों से कंगना भी फिल्म को लेकर कंटेंट शेयर कर रही है। उन्होंने पिछले साल से ही 'टीकू वेड्स शेरू' को लेकर हाइप बनाना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अब लोग इसे लेकर सवाल पूछ रहे हैं। उनका कहना है कि बॉलीवुड में ट्रेंड बदलने का दावा करने वाली कंगना ने अपनी फिल्म ये सब कैसे दिखा दिया। तो किसी ने कहा कि जब ईशान खट्टर और तब्बू को ये सब करते हुए दिखाया था, तब तो लोगों ने नहीं पूछा था सवाल।
23 जून को रिलीज होगी फिल्म
टीकू वेड्स शेरू दो ऐसे लोगों की कहानी है, जो फिल्म इंडस्ट्री में काम करना चाहते हैं। इन दोनों के बीच शादी होती है। शिराज यानी शेरू भोपाल से है और वो छोटे शहर से निकल मुंबई में किस्मत आजमाना चाहता है। टीकू के सपने भी कुछ ऐसे ही हैं। ये फिल्म 23 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस रोमांटिक कॉमेडी का दर्शक बेसब्री से इंतजार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।