Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tiku Weds Sheru Trailer: फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते दिखे नवाजुद्दीन, ट्रेलर में अवनीत कौर संग कर रहे रोमांस

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Wed, 14 Jun 2023 05:16 PM (IST)

    Tiku Weds Sheru Trailer Release कंगना रनोट ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म टीकू वेड्स शेरू का ट्रेलर रिलीज किया है जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की यूनिक लव स्टोरी फैंस को देखने मिल रही है। फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है।

    Hero Image
    Tiku Weds Sheru Trailer Kangana Ranaut Present Unique Love Story With Nawazuddin Siddiqui and Avneet Kaur/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Tiku Weds Sheru Trailer: कंगना रनोट के 'मणिकर्णिका फिल्म्स' में बनी 'टीकू वेड्स शेरू' का इंतजार फैंस को एक लंबे समय से है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की यूनिक जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना रनोट ने कुछ दिनों पहले ही फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज किया था, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी शेरवानी पहने नजर आ रहे थे। पोस्टर में अवनीत कौर दुल्हन के गेटअप में थीं।

    ऑडियंस की उत्सुकता के बीच अब मेकर्स ने हाल ही में नवाजुद्दीन-अवनीत कौर स्टारर फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जो आपको एक फन राइड पर ले जाने वाला है।

    नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ट्रेलर में बोली अंग्रेजी

    2 मिनट 17 सेकंड का 'टीकू वेड्स शेरू'  ट्रेलर काफी मजेदार है, जिसमें एक अनोखे प्यार की कहानी को दर्शाया गया है। ट्रेलर की शुरुआत होती है नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ, जो खुद को बगैर सल्तनत का बादशाह बताते हुए नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी पूरी शिद्दत के साथ अपने कैरेक्टर में डूबे हुए नजर आ रहे हैं, जो फिल्मों में वैसे तो जूनियर आर्टिस्ट हैं, लेकिन टशन उनका किसी बड़े सेलिब्रिटी से कम नहीं है।

    ट्रेलर में वह अंत में फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हुए नजर आ रहे हैं। एक सांस में डायलॉग बोलना हो, या फिर अपने एक्स्प्रेशन से ऑडियंस के चेहरों पर मुस्कान लाना। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ट्रेलर में जान फूंकते हुए नजर आ रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by prime video IN (@primevideoin)

    ट्रेलर में दिखी अनोखे प्यार की कहानी

    इस ट्रेलर में जो चीज सबसे ज्यादा ध्यान खींचती है वह है, टीकू और शेरू की यूनिक प्रेम कहानी। 49 साल के नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिए 21 साल की अवनीत का रिश्ता आता है। जहां हीरोइन बनने का सपना आंखों में लिए टीकू-शेरू से इसलिए शादी कर लेती है, क्योंकि वह उन्हें मुंबई लेकर जाएगा।

    यहां से दोनों के अनोखे रोमांस की कहानी शुरू होती है। दोनों की रोमांटिक लव स्टोरी को ट्रेलर में बिल्कुल अलग तरह से दिखाया गया है। अवनीत कौर भी अपने रोल में बिल्कुल परफेक्ट लग रही हैं। यहाँ छोटा सा ट्रेलर काफी मसालेदार है, जहां मस्ती, इमोशन और ड्रामा भरपूर है।

    इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म

    कंगना रनोट के प्रोडक्शन में बनने वाली 'टीकू वेड्स शेरू' का निर्देशन साई कबीर ने किया है, जो इससे पहले 'द शौकीन' और किस्मत कनेक्शन जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। 'टीकू वेड्स शेरू' 23 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है।