Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Love Stereo Again Teaser: जहरा खान-टाइगर श्रॉफ के रोमांटिक वीडियो ने मचाया गदर, 'लव स्टीरियो अगेन' का टीजर आउट

    Love Stereo Again Teaser एक्ट्रेस सलमा आगा की बेटी जहरा खान के जब से वृषभा में कास्ट होने की खबर आई है तब से उनके फैंस का उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखने की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। उधर वृषभा के अलावा जहरा खान टाइगर श्रॉफ के साथ रोमांस करने को लेकर भी चर्चा में हैं। उनका म्यूजिक एल्बम लव स्टीरियो अगेन का टीजर रिलीज हो चुका है।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Wed, 19 Jul 2023 12:42 PM (IST)
    Hero Image
    Tiger Shroff and Zahara Khan from Love Stereo Again Teaser

    नई दिल्ली, जेएनएन। Love Stereo Again Teaser: टाइगर श्रॉफ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जाना माना नाम बन चुके हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग का परिचय दिया है। अब गुजरे जमाने की एक्ट्रेस रहीं सलमा आगा की बेटी जहरा खान भी एक्टिंग में डेब्यू के लिए तैयार हैं। जहरा ने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना मुकाम हासिल किया है, और अब एक्टिंग में भी हाथ आजमाने को रेडी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइगर और जहरा के पहले म्यूजिक एल्बम 'लव स्टीरियो अगेन' का टीजर सामने आ चुका है। इस गाने में हॉटनेस से भरी इनकी केमेस्ट्री देखते ही बन रही है। इस वीडियो सॉन्ग की थीम रोमांटिक है। टाइगर और जहरा के बीच कई सिडक्टिव सीन फिल्माए गए हैं, जो फैंस का इस वीडियो को देखने का इंतजार और बढ़ा रहा है।

    फैंस की बढ़ी बेताबी

    टाइगर श्रॉफ की एक फैन ने कमेंट किया कि उनसे इस पूरे एल्बम को देखने का इंतजार खत्म नहीं होता। उन्होंने लिखा, 'वाह...हर बार कि तरह मार ही दिया @tigerjackieshroff ने। पूरा एल्बम देखने के लिए इंतजार नहीं होता...।' कई यूजर्स ने टाइगर की टोन्ड बॉडी की भी तारीफ है, जिसे उन्होंने पूरे एल्बम में फ्लॉन्ट किया है।

    टाइगर-जहरा वर्कफ्रंट

    टाइगर श्रॉफ के अपकमिंग फिल्मी प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो फैंस उन्हें 'बड़े मियां छोटे मियां 2.0' में देखेंगे। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी होंगे। अक्षय कुमार के साथ टाइगर की यह पहली फिल्म होगी। इसके अलावा वह 'गणपत: पार्ट वन' में भी नजर आएंगे। 

    वहीं, जहरा खान पैन इंडिया फिल्म 'वृषभा' से एक्टिंग डेब्यू करेंगी। यह उनकी साउथ सुपरस्टार मोहनलाल के साथ फिल्म होगी, जिसकी प्रोड्यूसर एकता कपूर और शोभा कपूर होंगी। इसी फिल्म से संजय कपूर की बेटी और जाह्नवी कपूर की कजिन शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) भी डेब्यू कर रही हैं।