Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Disha Patani Birthday: दिशा पाटनी के बर्थ डे पर टाइगर श्रॉफ को आया प्यार, इस थ्रोबैक फोटो के साथ किया विश

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Tue, 13 Jun 2023 12:46 PM (IST)

    Disha Patani Birthday सिल्वर स्क्रीन पर अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बनाने वालीं दिशा पाटनी का आज जन्मदिन है। एक्ट्रेस को इस खास मौके पर उनके दोस्तों ने विश किया है जिसमें टाइगर श्रॉफ का नाम भी शामिल है।

    Hero Image
    File Photo of Disha Patani and Tiger Shroff

    नई दिल्ली, जेएनएन। Disha Patani Birthday: फिल्म इंडस्ट्री की ग्लैमरस एक्ट्रेस दिशा पाटनी(Disha Patani) ने हमेशा ही अपनी अदाओं से सुर्खियां बटोरी हैं। एक्ट्रेस सिल्वर स्क्रीन पर अपने हुस्न के जादू से फैंस का कत्ल करने में माहिर हैं। दिशा पाटनी ने अब तक जो भी फिल्में की हैं, उनमें उनकी एक्टिंग के साथ ही उनकी फिटनेस ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज इस खूबसूरत अदाकारा का जन्मदिन (Disha Patani Birthday) है। इस मौके पर उन्हें उनके रूमर्ड एक्स ब्वॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने खास अंदाज में विश किया है।

    17 की उम्र में कराया था पहला फोटोशूट

    दिशा पाटनी का जन्म 13 जून, 1992 को बरेली हुआ था। राजपूत परिवार में जन्मीं दिशा के पिता पुलिस ऑफिसर हैं, जबकि बहन खुशबू आर्मी में हैं। खुद दिशा बचपन में पायलट बनना चाहती थीं, लेकिन जैसे-जैसे बड़ी होती गईं, उनका झुकाव ग्लैमर इंडस्ट्री की ओर ज्यादा होने लगा। बस फिर क्या था, अपने सपनों को पूरा करने के लिए 'बरेली की बर्फी' दिशा मुंबई आ गईं। उन्होंने 17 की उम्र में पहला फोटोशूट कराया था।

    टाइगर श्रॉफ के साथ जुड़ चुका है नाम

    दिशा पाटनी ने 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। दिशा पाटनी वैसे तो स्टार किड नहीं हैं, लेकिन पहली फिल्म के रिलीज होने से पहले उनका टाइगर श्रॉफ के साथ नाम जुड़ चुका है। कई बार ऐसा दावा किया गया है कि दिशा और टाइगर ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया है।

    टाइगर ने किया दिशा को बर्थ डे विश

    दोनों ने अपने रिलेशन पर कभी हामी तो नहीं भरी, लेकिन समय-समय पर एक दूसरे साथ इनकी अच्छी बॉन्डिंग जरूर देखने को मिली है। आज दिशा पाटनी का जन्मदिन है। इस खास मौके पर टाइगर ने उन्हें विश किया है। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'आगे चलकर सिर्फ अच्छा समय होगा। अपना प्यार, हंसी और अपनी उड़ान को यूं ही बढ़ाते रहिए। हैप्पी बर्थ डे दिशा पाटनी।'

    दिशा पाटनी वर्कफ्रंट

    दिशा पाटनी अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ ही वर्सटाइल डांसर भी हैं। 'बेफिक्रे' एल्बम सॉन्ग में टाइगर श्रॉफ के साथ उनके स्मूद डांस मूव्स की सभी ने तारीफ की थी। एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो आने वाले कुछ वर्षों में फैंस उन्हें 'कंगुवा' और 'प्रोजेक्ट के' फिल्म में देखेंगे।

    'प्रोजेक्ट के' मल्टीस्टारर फिल्म होगी, जिसमें दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दुलकर सलमान के भी होने की चर्चा है। वहीं, 'कंगुवा' की कहानी एस वेंकटेश की किताब 'वेल परी' पर आधारित है।

    comedy show banner