Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan और कटरीना कैफ की 'टाइगर 3' में होगा हॉलीवुड फिल्म अवेंजर्स एंडगेम कनेक्शन!

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sun, 25 Jun 2023 03:50 PM (IST)

    Tiger 3 Avengers Endgame News एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है में काफी शानदार एक्शन सीन थे। सलमान खान और कटरीना कैफ की ये फिल्में काफी पसंद की गई थी। इसमें काफी दमदार एक्शन दोनों भी करते नजर आए थे। इसके चलते टाइगर 3 से लोगों की अपेक्षाएं बढ़ी हुई है। निर्माता इसे लेकर काफी प्रयास कर रहे हैं।

    Hero Image
    Tiger 3 Avengers Endgame News, salman khan, katrina kaif

    नई दिल्ली, जेएनएन। Tiger 3 Avengers Endgame News: सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग पूरी हो गई है। इस बीच इस फिल्म को लेकर निर्माता कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वे कोई भी कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते। सलमान खान और कटरीना कैफ बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ी में से एक हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान और कटरीना कैफ की आनेवाली फिल्म का नाम क्या हैं?

    दोनों टाइगर 3 के माध्यम से एक बार फिर लोगों के सामने आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। यह 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म में इमरान हाशमी विलेन की भूमिका में है। टाइगर की पहली दो फ्रेंचाइजी काफी पसंद की गई है। अब लोग एक बार फिर टाइगर और जोया का मैजिक देखने के लिए बेकरार है। 

    टाइगर 3 में अवेंजर्स एंडगेम के क्रिश बार्न्स क्या काम करने वाले है?

    अब खबर आई है कि निर्माताओं ने फिल्म के एक्शन सीन कोऑर्डिनेट करने के लिए हॉलीवुड एक्शन कोऑर्डिनेटर क्रिश बार्न्स को बुलाया है, जिन्होंने इसके पहले हॉलीवुड की फिल्म अवेंजर्स एंडगेम पर काम किया था।

    क्रिश बार्न्स ने किन फिल्मों पर काम किया था?

    अब आई एम लीजेंड, जोकर, डॉक्टर स्ट्रेंज, स्पाइडर मैन: फार फ्रॉम होम, अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर जैसी फिल्मों में काम कर चुके क्रिश बार्न्स को फिल्म के एक्शन सीन कोऑर्डिनेट करने के लिए बुलाया गया है। आईएएनएस में छपी खबर के अनुसार यश राज फिल्म की स्पाई यूनिवर्स की फिल्म टाइगर 3 के एक्शन सीन काफी अच्छे होंगे। सूत्रों ने उन्हें बताया,

    "वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स काफी शानदार फिल्म फ्रेंचाइजी है। अब वे टाइगर 3 में लेकर आने वाले हैं। यह पठान और वॉर से काफी अलग होगी। यश राज फिल्म और मनीष शर्मा दर्शकों को शानदार फिल्म देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।"

    टाइगर 3 फिल्म कब रिलीज होने वाली है?

    इसके पहले, खबर आई थी कि टाइगर 3 का पहला कट लॉक कर दिया गया है। जल्द ही सलमान खान और कटरीना कैफ फिल्म के लिए डबिंग करते नजर आएंगे। यह फिल्म दीवाली 2023 में रिलीज होने वाली है। फिल्म में शाह रुख खान भी स्पेशल अपीयरेंस में नजर आ सकते हैं। शाह रुख खान की फिल्म पठान में सलमान खान ने काम किया था।