Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan Video: जब कटरीना कैफ के लिए सलमान खान ने गाया था रोमांटिक गाना, देखते रह गए पति विक्की कौशल

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Mon, 06 Mar 2023 12:05 PM (IST)

    Salman Khan Throwback Video Gone Viral Singing Heartbreak Song For Katrina Kaif In Front Of Vicky Kaushal सलमान खान कटरीना कैफ और विक्की कौशल का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सलमान एक्ट्रेस को रोमांटिक गाना डेडीकेट कर रहे हैं।

    Hero Image
    Salman Khan Throwback Video Gone Viral Singing Heartbreak Song For Katrina Kaif In Front Of Vicky Kaushal, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Salman Khan Throwback Video Gone Viral Singing Heartbreak Song For Katrina Kaif In Front Of Vicky Kaushal: सलमान खान और कटरीना कैफ एक-दूसरे के साथ स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग शेयर करते हैं। दोनों के अफेयर, ब्रेकअप और पैचअप की खबरें मीडिया में सुनने को मिलती रही हैं। सलमान संग एक्ट्रेस की दोस्ती पुरनी है और पब्लिक में दोनों एक-दूसरे संग अक्सर मस्ती करते हुए नजर आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थ्रोबैक वीडियो हुआ वायरल

    सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में भाईजान एक अवॉर्ड इवेंट में नजर आए रहे हैं। उनके साथ कटरीना कैफ और विक्की कौशल भी दिख रहे हैं, लेकिन वीडियो की हाइलाइट सलमान का कटरीना के लिए गाया हुआ रोमांटिक गाना है।

    फैंस का टूटा दिल

    सलमान खान और कटरीना कैफ को लेकर एक समय पर फैंस को उम्मीद थी कि उनकी फेवरेट जोड़ी जल्द शादी कर लेगी। सलमान और कटरीना अब भले ही अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हो, लेकिन उनके फैंस अभी भी दोनों की केमिस्ट्री को मिस करते हैं। वायरल हो रहे पुराने वीडियो में भी सलमान और कटरीना की बॉन्डिंग देखकर फैंस हैरान हैं।  

    सलमान ने कटरीना के लिए गाया गाना

    सलमान खान थ्रोबैक वीडियो में भरी भीड़ के बीच कटरीना कैफ को एक रोमांटिक गाना डेडीकेट करते हुए दिख रहे हैं, जबकि उनके बगल में विक्की कौशल भी बैठे हुए हैं। सलमान का गाना और उनके एक्सप्रेशन देखकर फैंस कह रहे हैं कि सलमान की आंखों में साफ दिख रहा है कि वो अब कटरीना को खो चुके हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by →pb (@prime___09)

    फैंस ने किया कमेंट

    वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, 'आपने उसे हर दुनिया में खो दिया।' एक अन्य यूजर ने कहा, 'केवल सलमान खान के पास इतनी हिम्मत है कि वो भरी भीड़ के बीच कटरीना कैफ के लिए गाना गा सकते हैं और हर कोई इसका मतलब समझता है।'

    सलमान और कटरीना की फिल्म

    सलमान खान और कटरीना कैफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो दोनों जल्द टाइगर की अगली फ्रेंचाइजी में नजर आने वाले हैं। दोनों स्टार्स इन दिनों टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म के इस साल के अंत तक आने की उम्मीद है।