Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इसे मैं चाहिए लेकिन मिल नहीं सकता...' जब Ajay Devgn ने बताया था Tabu ने क्यों नहीं की शादी?

    Updated: Sun, 06 Apr 2025 05:54 PM (IST)

    तब्बू ने अंधाधुन माचिस विरासत गोलमाल अगेन दृश्यम दे दे प्यार दे जैसी कई फिल्मों में काम किया है। अपने शानदार करियर में तब्बू ने कई बॉलीवुड अभिनेताओं के साथ काम किया है। हालांकि असल जिंदगी में उनका रिलेशनशिप स्टेटस सिंगल है। एक फिल्म प्रमोशन के दौरान उनके सबसे अच्छे दोस्त अजय देवगन ने बताया था कि तब्बू ने क्यों नहीं की शादी?

    Hero Image
    अजय देवगन और तब्बू की फिल्म (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तब्बू और अजय देवगन ने लगभग 10 फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा दोनों ऑफस्क्रीन भी बहुत अच्छे दोस्त हैं। फिल्मी पर्दे पर दोनों की केमिस्ट्री काफी जबरदस्त है। हालांकि उनकी पिछली फिल्म औरों में कहां दम था दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं खींच पाई लेकिन उनका रिश्ता अब भी अटूट है। हाल ही में, फिल्म के प्रमोशन से अजय और तब्बू का एक थ्रोबैक वीडियो फिर से ऑनलाइन सामने आया, जिसमें अजय ने मजाक में बताया कि तब्बू ने अभी तक शादी क्यों नहीं की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजय देवगन ने किया तब्बू से मजाक

    इस थ्रोबैक इंटरव्यू में अजय देवगन ने खुलासा किया कि एक बार उनसे ये सवाल किया गया था कि तब्बू अपने लिए एक फिट आदमी के तौर पर किसे देखती हैं? इस पर अजय ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, "तब्बू को मैं चाहिए, उनको वो मिल नहीं सकता।" इसके बाद दोनों हंसने लग जाते हैं और अपने को जल्दी से सही करते हुए अजय कहते हैं,"मतलब मेरे जैसा यार। मेरे जैसा और कोई दुनिया में नहीं है।"

    यह भी पढ़ें: अजय देवगन की वजह से फ्लॉप हुई 'भेड़िया'? वरुण धवन की फिल्म के डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी

    तुमने तो शादी कर ली - तब्बू

    तब्बू ने चिल्लाते हुए कहा,"बिल्कुल, मैं समझ गई मेरी जान" और इसके बाद वो अजय का हाथ चूम लेती हैं। उन्होंने आगे कहा, "ये ऐसे हैं तो मुझे बर्दाश्त कर रहे हैं। कुछ और होते तो शायद मुझे बर्दाश्त नहीं कर पाते। मेरी तो फिर भी शादी नहीं हुई है। तुमने तो शादी कर ली, बच्चे भी कर लिए।"

    इससे पहले एक इंटरव्यू में तब्बू ने अपने और अजय देवगन की दोस्ती पर बात की थी। तब्बू ने बताया कि वो और अजय दोनों एक ही मोहल्ले में पले बढ़े हैं। अजय और मैं एक दूसरे को 25 सालों से जानते हैं। वह मेरे चचेरे भाई समीर आर्य का पड़ोसी और करीबी दोस्त था। मैं शायद इसलिए भी सिंगल हूं क्योंकि अगर कोई भी लड़का मुझसे बात करने की कोशिश करता था तो अजय देवगन उसे पीट देते थे।

    तब्बू की आने वाली फिल्में

    तब्बू और अजय देवगन ने पहली बार साल 1994 में आई फिल्म विजयपथ में काम किया था। इसके बाद उन्होंने तक्षक, दृश्यम 2 जैसी अन्य फिल्मों में भी काम किया। वर्कफ्रंट की बात करें तो तब्बू आने वाले समय में अक्षय कुमार और परेश रावल के साथ भूत बंगला में नजर आएंगी। वहीं अजय देवगन को आखिरी बार फिल्म आजाद में देखा गया था। आने वाले समय में वो रेड 2, सन ऑफ सरदार 2 और दे दे प्यार दे 2 में नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें: 56 साल के हुए Ajay Devgn तो पत्नी Kajol ने ली चुटकी, मजेदार पोस्ट देख नहीं रुकेगी हंसी