अजय देवगन की वजह से फ्लॉप हुई 'भेड़िया'? वरुण धवन की फिल्म के डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी
वरुण धवन की फिल्म भेड़िया (Bhediya) बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई थी। इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी मशहूर डायरेक्टर अमर कौशिक (Amar Kaushik) ने निभाई थी। इसके बावजूद मूवी को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया। अब निर्देशक ने खुद फिल्म की असफलता पर बात करते हुए इसके पीछे की बड़ी वजह का खुलासा किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रोमांटिक और कॉमेडी जॉनर की फिल्मों में वरुण धवन पसंद किए जाते हैं। बॉलीवुड की ज्यादातर एक्ट्रेस के साथ उन्होंने बतौर लीड एक्टर काम किया है। साल 2022 में उनकी एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका नाम भेड़िया था और इसमें उनके साथ बी टाउन की खूबसूरत अभिनेत्री कृति सेनन भी नजर आईं। खैर, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। अब इसके डायरेक्टर ने इसके असफल होने पर खुलकर बात की है।
कोमल नाहटा के पॉडकास्ट 'गेम चेंजर्स' में स्त्री जैसी हिट फिल्म देने वाले डायरेक्टर अमर कौशिक नजर आए। इस दौरान उन्होंने अपनी कुछ सफल और असफल फिल्मों पर बात की। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि भेड़िया के फ्लॉप होने के पीछे रिलीज टाइमिंग और क्रिएटिव फैसले जिम्मेदार थे।
अजय देवगन की फिल्म से मिली टक्कर
आमतौर पर देखा जाता है कि बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों का क्लैश एक के लिए खराब साबित होता है। भेड़िया की रिलीज के समय अजय देवगन की दृश्यम 2 रिलीज हुई थी, जिसका इंतजार सिनेमा लवर्स बेसब्री से कर रहे थे। इस बारे में डायरेक्टर अमर कौशिक ने कहा, 'फिल्म के खराब प्रदर्शन के पीछे दो चीजें थीं, जो मैं भी बाद में समझ पाया। जिस तरह स्त्री 2 की रिलीज दो और फिल्मों के साथ हुई। वैसे ही भेड़िया की रिलीज दृश्यम 2 के साथ हो गई थी, जो पहले से काफी ज्यादा चर्चा में थी और सभी उसे ही देखने जा रहे थे।'
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- 'मुझे गालियां पड़ेगी...' Stree 2 बनाते समय अमर कौशिक के दिमाग में आया था ऐसा ख्याल, प्रेशर में बनी थी फिल्म
भेड़िया के क्रिएटिव फैसले पर अफसोस करते हैं डायरेक्टर
निर्देशक अमर कौशिक का मानना है कि भेड़िया का क्लाइमैक्स लोगों को ज्यादा अच्छा नहीं लगा। इस बारे में उन्होंने कहा, 'मैंने क्लाइमैक्स को थोड़ा अलग बनाने की कोशिश की। हीरो और हीरोइन की लव स्टोरी पर ध्यान देने की जगह दोनों को जानवर बना दिया। यह जानबूझकर किया गया था। मेरे पास एक ऑप्शन यह था कि वरुण को इंसान बनाकर लड़वाऊं, लेकिन तब उसके भेड़िया होने का राज सभी के सामने खुल जाता, जिससे सीक्वल बनाना थोड़ा मुश्किल हो जाता।
Photo Credit- Instagram
ओटीटी पर मिला था भेड़िया को लोगों का प्यार
इसी इंटरव्यू में अमर कौशिक ने बताया कि फिल्म ने उनकी उम्मीदों से कम कमाया, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला। उन्हें लगता है कि अगर इसे थोड़ा अलग तरीके से बनाया जाता, तो फिल्म को लोगों का भरपूर प्यार मिलता।
अमर कौशिक अब भेड़िया 2 लेकर लौटने वाले हैं। इसके बाद स्त्री 3 और हॉरर-कॉमेडी जॉनर की कई अन्य फिल्में भी पाइपलाइन में हैं।
ये भी पढ़ें- 'स्त्री 2' डायरेक्टर संग जमेगी Shah Rukh Khan की जोड़ी, अपकमिंग फिल्म को लेकर आ गई गुड न्यूज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।