Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बेटे के जन्म के बाद एक्टिंग छोड़ देंगी Anushka Sharma, पहले ही कर ली थी प्लानिंग? वायरल हुआ एक्ट्रेस का वीडियो

    Updated: Wed, 21 Feb 2024 07:10 PM (IST)

    एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने हाल ही में फैंस को वो गुड न्यूज दी जिसका उन्हें महीनें से इंतजार था। एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म देने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की। इस खबर के बाद जहा्ं फैंस में खुशी है वही एक्ट्रेस से जुड़ी एक और बात सामने आई है जो उनका दिल दुखा सकती है। अनुष्का शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    अनुष्का शर्मा. (फाइल फोटो) फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने हाल ही में अपने दूसरी बार मां बनने की गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की। एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया था। सेकंड चाइल्ड के इस दुनिया में आने की खुशखबरी सामने आने के बाद एक्ट्रेस के आगे बधाईयों का तांता लग गया है। हालांकि, इस खुशखबरी के बीच अनुष्का का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा कहा है, जो उनके फैंस को झटका दे सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 'जब तक है जान', 'रब ने बना दी जोड़ी', 'ऐ दिल है मुश्किल' जैस कई हिट फिल्मों में अपना एक्टिंग टैलेंट दिखाया है। फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखना पसंद करते हैं, लेकिन अब लगता है कि एक्ट्रेस एक्टिंग से अलविदा करने वाली हैं। यह हम नहीं, खुद अनुष्का शर्मा ने कहा है। 

    वायरल हुआ ये वीडियो

    एक्ट्रेस ने आज से 11 साल पहले सिमी गरेवाल (Simi Garewal) को इंटरव्यू दिया था। यहां अनुष्का ने अपनी जिंदगी से जुड़ी तमाम बातें बताईं। इसी इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि था वह बच्चे करने के बाद शायद काम न करें। 

    35 साल की अनुष्का ने सिमी गरेवाल शो में अपनी लाइफ में शादी के महत्व के बारे में बात की थी। साथ ही बच्चे पैदा करने और करियर से ब्रेक लेने की बात भी कही थी। उनसे पूछा गया था कि शादी उनके लिए कितनी महत्वपूर्ण है? इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया था, ''बहुत ज्यादा। मैं चाहती हूं कि बच्चे पैदा करूं। मैं शादी करना चाहूंगी, बच्चे पैदा करना चाहूंगी और इसके बाद शायद मैं काम न करना चाहूं।''

    Throwback : Could anushka sharma leave films after her second child ?

    byu/Suspicious-Support82 inBollyBlindsNGossip

    एक्ट्रेस ने रखा है बेटे का ये नाम

    अनुष्का और विराट ने बेटे का नाम अकाय रखा है। इसका मतलब होता है- शाइनिंग मून। अनुष्का के दोबारा मां बनने के साथ ही बेटे का यह यूनिक नाम भी चर्चा में बना हुआ है।

    यह भी पढ़ें: कभी जूनियर आर्टिस्ट होते थे Nawazuddin Siddiqui, जानें- कैसे मिलता है ये काम और करनी होती है क्या तैयारी?