Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Haiwaan में हुई इस साउथ सुपरस्टार की एंट्री, अक्षय कुमार-सैफ अली खान से टक्कर लेगा 400 फिल्में करने वाला एक्टर?

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 12:05 PM (IST)

    सैफ अली खान और अक्षय कुमार की आगामी फिल्म हैवान का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं। सालों बाद प्रियदर्शन सैफ और अक्षय की जोड़ी को वापस ला रहे हैं। अब इ ...और पढ़ें

    अक्षय-सैफ की हैवान में हुई एक एक्टर की एंट्री। फोटो क्रेडिट- एक्स (एआई इमेज)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 18 साल बाद अक्षय कुमार और सैफ अली खान फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं। उनकी आगामी फिल्म हैवान आ रही है जिसका निर्देशन दिग्गज फिल्ममेकर प्रियदर्शन कर रहे हैं। इसी साल से फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले महीने अक्षय कुमार ने एक वीडियो के जरिए फैंस को बताया था कि उन्होंने और सैफ अली खान ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और सेट से अपना वीडियो भी शेयर किया था। अब फिल्म से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है जिसके मुताबिक, इस मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म में साउथ के एक सुपरस्टार की भी एंट्री हुई है।

    हैवान में मोहनलाल की एंट्री

    इसका खुलासा खुद हैवान के निर्देशक प्रियदर्शन (Priyadarshan) ने किया है। फिल्म में साउथ के जो सुपरस्टार कास्ट हुए हैं, वो हैं अभिनेता मोहनलाल (Mohanlal)। हाल ही में अनाउंस हुआ है कि इस साल मोहनलाल को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड (Dadasaheb Phalke Award) से सम्मानित किया जाएगा और अब प्रियदर्शन ने फिल्म में उनकी एंट्री को लेकर बयान दिया है। फिल्म में उनका रोल अहम होगा।

    मोहनलाल की कास्टिंग पर बोले डायरेक्टर

    पिंकविला के साथ बातचीत में प्रियदर्शन ने मोहनलाल की कास्टिंग के बारे में कहा, "अगर आप मुझसे हैवान के बारे में पूछ रहे हैं तो मोहनलाल उस फिल्म में हैं लेकिन, वह कौन सा किरदार निभाते हैं, यह मैं अभी नहीं बताना चाहता। देखिए जब भी मैं कोई फिल्म बनाता हूं तो मुझे कहानी पसंद आती है। मैं कभी भी कलाकारों के बारे में नहीं सोचता। “सबसे पहले स्क्रिप्ट होती है। उसके बाद कलाकार आते हैं।"

    यह भी पढ़ें- Haiwaan: ऊपर से साधु, अंदर से शैतान... अक्षय कुमार-सैफ अली खान का 'हैवान' के सेट से वीडियो आया सामने

    View this post on Instagram

    A post shared by Jolly Mishra - Asli Jolly from Kanpur (@akshaykumar)

    एक्टर से पहले आती है फिल्म

    प्रियदर्शन ने आगे कहा, "मैं यह नहीं कह सकता कि मैं मोहनलाल और अक्षय कुमार के साथ फिल्म बनाऊंगा। ऐसा नहीं हो सकता क्योंकि तब आपको स्क्रिप्ट ही नहीं मिलेगी। जब आपको अच्छी स्क्रिप्ट मिले तब सही कलाकारों को चुनें, यही फिल्में बनाने का सही तरीका है। मैंने कभी भी फिल्म बनाने के लिए किसी स्टार के पीछे नहीं भागा।"

    यह भी पढ़ें- Akshay Kumar की इन फिल्मों को कंप्लीट करने के बाद Priyadarshan लेंगे संन्यास, इस वजह से लिया बड़ा फैसला!