Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पत्नी Mira Rajput पर गुस्सा आने पर, Shahid Kapoor करते हैं, ये मजेदार काम

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 15 Jun 2019 11:44 AM (IST)

    द कपिल शर्मा शो में फिल्म ‘Kabir Singh’ का प्रचार करने पहुंचे Shahid Kapoor ने इस मौके पर कई मजेदार जवाब दिए हैंl ...और पढ़ें

    पत्नी Mira Rajput पर गुस्सा आने पर, Shahid Kapoor करते हैं, ये मजेदार काम

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता Shahid Kapoor हाल ही में हास्य कलाकार Kapil Sharma के प्रोग्राम 'द कपिल शर्मा शो' में फिल्म ‘Kabir Singh’ का प्रचार करने पहुंचे थेl इस मौके पर उन्होंने कई मजेदार जवाब दिए हैंl एक प्रश्न का उत्तर देते हुए शाहिद ने इस बात का खुलासा किया कि अपनी शादी-शुदा जिंदगी में जब भी उन्हें गुस्सा आता हैं, वह पत्नी मीरा राजपूत से माफी मांगते हैं और जब पत्नी मीरा राजपूत को गुस्सा आता है, तब भी वहीं माफी मांगते हैंl इसके बाद वहां बैठे फैन्स हंसने लगेl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहिद कपूर ने सीखा हैप्पी मैरिड लाइफ का सीक्रेट

    फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर की बातों से एक बात समझ में आ गई हैं कि लगता हैं उन्हें सफल शादी का रहस्य समझ में आ गया हैंl इस मौके पर शाहिद कपूर ने कई राज खोले और जमकर मस्ती कीl इस शो में अपने साथ फिल्म अभिनेत्री कियारा आडवाणी को भी लेकर आए थेl

    यह भी पढ़ें: Janhvi Kapoor की अगली फिल्म का हैं नाम Roohiafza, रूही का होगा अलग अफसाना

    फिल्म ‘Kabir Singh’ का कर रहे हैं प्रचार

    इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘Kabir Singh’ के प्रचार में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी व्यस्त हैंl यह फिल्म दक्षिण की सुपरहिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की हिंदी में रीमेक हैl फिल्म में उनके अलावा कियारा आडवाणी की भी अहम भूमिका हैl

    गौरतलब है कि शाहिद कपूर ने पत्नी मीरा राजपूत से 7 जुलाई 2015 में शादी कर ली थींl इसके अलावा उनके दो बच्चें भी हैंl  

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप