Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Janhvi Kapoor की अगली फिल्म का हैं नाम Roohiafza, रूही का होगा अलग अफसाना

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 16 Jun 2019 11:53 AM (IST)

    फिल्म Roohiafza का निर्देशन Hardik Mehta कर रहे हैंl यह एक Rom-Com होगीl इस फिल्म को Dinesh Vijan और Mrighdeep Singh Lamba प्रोडूस करेंगेl ...और पढ़ें

    Janhvi Kapoor की अगली फिल्म का हैं नाम Roohiafza, रूही का होगा अलग अफसाना

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री Janhvi Kapoor की आगामी फिल्म Roohiafza की शूटिंग शुरू हो गई हैl इस फिल्म में उनके अलावा फिल्म अभिनेता Rajkummar Rao और Varun Sharma की अहम भूमिका होगीl वही इस फिल्म का निर्देशन Hardik Mehta कर रहे हैंl यह एक horror-comedy फिल्म होगीl इस फिल्म को Dinesh Vijan और Mrighdeep Singh Lamba प्रोडूस करेंगेl यह फिल्म गाना गानेवाले भूत पर आधारित हैंl जो दुल्हों को गाना गाकर सुला देता हैं और उनकी दुल्हन पर कब्जा कर लेता हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म में होगा जान्हवी कपूर का डबल रोल

    फिल्म RoohiAfza में जान्हवी कपूर का डबल रोल होगाl एक का नाम ‘रूही’ होगा और दूसरा नाम ‘अफसाना’ होगाl इस फिल्म की घोषणा फिल्म प्रोडूस करनेवाली कंपनी Maddock Films ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की हैl इसमें उन्होंने लिखा है,’करने आ रहे हैं अटेंशन पर कब्जा, आज से शुरू होती हैं ‘रूहीअफ्ज़ा’lइसके बाद उन्होंने इस फिल्म से जुड़े लोगों को टैग किया हैंl

    फिल्म का पहला शेड्यूल होगा उत्तराखंड में

    इस फिल्म का पहला शेड्यूल उत्तराखंड के रुड़की से शुरू होगाl जान्हवी कपूर के डबल रोल के कारण उन्हें अपने दमदार अभिनय का परिचय देने का अच्छा अवसर मिला हैl इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित हार्दिक मेहता कर रहे हैl यह फिल्म उत्तर प्रदेश में भी शूट होगीl यह फिल्म को 20 मार्च 2020 को रिलीज होगीl

    यह भी पढ़ें: Gym Suit में बाजार में निकलीं Janhvi Kapoor, देखने लगा हर कोई, देखें तस्वीरें

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप