Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Gym Suit में बाजार में निकलीं Janhvi Kapoor, देखने लगा हर कोई, देखें तस्वीरें

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 16 Jun 2019 11:53 AM (IST)

    इस मौके पर Janhvi Kapoor ने उनका पसंदीदा बैग भी साथ ले रखा थाl उनके चेहरे पर सौम्यता थीl ...और पढ़ें

    Gym Suit में बाजार में निकलीं Janhvi Kapoor, देखने लगा हर कोई, देखें तस्वीरें

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री Janhvi Kapoor एक बार फिर अपने Gym Suit को लेकर चर्चा में हैl उन्हें हाल ही में जिम के बाहर मीडिया के कैमरे ने स्पॉट कियाl इस मौके पर Janhvi Kapoor ने ब्लैक कलर का Gym Suit पहना थाl जिसमें एक ब्लैक टॉप और ब्लैक शॉर्ट शामिल हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा इस मौके पर जान्हवी कपूर ने उनका पसंदीदा बैग भी साथ ले रखा थाl उनके चेहरे पर सौम्यता थीl

    जान्हवी कपूर जब बाजार से जा रही थी, तब सभी की नजरें उन्हीं पर थीl

    इस मौके पर जान्हवी कपूर ने पैरों में स्लीपर पहन रखी थीl कई लोग जान्हवी को पलट कर देख रहे थेl

    गौरतलब है कि जान्हवी कपूर की जिम ड्रेस को लेकर फिल्म अभिनेत्री कटरीना कैफ ने सवाल भी उठाये थेl उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह जिस जिम में जाती है, जान्हवी कपूर भी उसी जिम में आती हैं और कई बार वह जान्हवी के शॉर्ट जिम ड्रेस देखकर चिंताग्रस्त हो जाती हैl

    यह भी पढ़ें: Salman Khan की Bharat 167 करोड़ रुपए कमाकर भी इस फिल्म से है अब भी बहुत पीछे

    जान्हवी कपूर जल्द गुंजन सक्सेना की बायोपिक में नजर आएंगीl इस फिल्म में वह एक पायलट की भूमिका निभा रही हैंl वही वह करण जोहर के निर्देशन में बन रही फिल्म तख्त में भी नजर आएंगीl

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप