Move to Jagran APP

Salman Khan की Bharat 167 करोड़ रुपए कमाकर भी इस फिल्म से है अब भी बहुत पीछे

Box office collection till date 2019 आंकड़ों के अनुसार फिल्म Bharat की रफ्तार दूसरे सप्ताह से धीमी पड़ रही हैंl वही इसके पीछे कारण यह है कि अभी क्रिकेट का वर्ल्ड कप चल रहा हैl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Wed, 12 Jun 2019 02:38 PM (IST)Updated: Wed, 12 Jun 2019 04:40 PM (IST)
Salman Khan की Bharat 167 करोड़ रुपए कमाकर भी इस फिल्म से है अब भी बहुत पीछे
Salman Khan की Bharat 167 करोड़ रुपए कमाकर भी इस फिल्म से है अब भी बहुत पीछे

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता सलमान खान की फिल्म भारत अपने रिलीज के दूसरे हफ्ते में ही कमाई के मामले में इस वर्ष दूसरे नंबर पर आ गई हैं लेकिन वह अभी भी Vicky Kaushal की सुपरहिट फिल्म Uri-The Surgical Strike से बहुत पीछे हैंl सलमान खान को 2019 के बॉक्स ऑफिस का किंग बनने के लिए विकी कौशल की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के 245 करोड़ रुपए के आजीवन कारोबार को पीछे छोड़ना पड़ेगाl जोकि अभी मुश्किल लग रहा हैl

loksabha election banner

आंकड़ों के अनुसार फिल्म की रफ्तार दूसरे सप्ताह से धीमी पड़ रही हैंl वही इसके पीछे कारण यह है कि अभी क्रिकेट का वर्ल्ड कप चल रहा हैl भारत के दो मैच होने हैl जिनमें से एक गुरुवार को खेला जाएगाl इस मैच में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होनेवाला हैंl वही रविवार को भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान पर दो-दो हाथ करने वाले हैंl ऐसे में सलमान खान की भारत के लिए आगे की डगर मुश्किल नजर आ रही हैंl

इस वर्ष 2019 की 5 बड़ी फिल्मों की कमाई पर नजर डाले तो

पहले पायदान पर Uri The Surgical Strike हैंl उसने कुल 245 करोड़ रुपए का व्यापार किया हैंl

वहीं दूसरे पायदान पर सलमान खान की फिल्म Bharat हैंl इसने पिछले 7 दिनों में 167 करोड़ का व्यापार किया हैं और अभी भी सिनेमाघर में फिल्म लगी हुई हैंl 

यह भी पढ़ें: Salman Khan ने बदलवाई Akshay Kumar की फिल्म Sooryavanshi की डेट, होनी थी Eid पर टक्कर

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 155 करोड़ की कमाई के साथ तीसरे नंबर पर हैंl

चौथे नंबर पर अजय देवगन और माधुरी दीक्षित की Total Dhamaal हैंl जिसने कुल 154 करोड़ का कारोबार किया थाl

रणवीर सिंह की गली बॉय पांचवे पायदान पर है और इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 140 करोड़ रुपए का व्यापार किया थाl यह सभी आंकडे 11 जून 2019 तक के हैंl

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.