Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरोजनी नगर की ड्रेस पहनकर Miss India बनी थी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, आज है 100 करोड़ रुपये की मालकिन

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 06:47 PM (IST)

    मिस इंडिया बनने के लिए मॉडल्स सालों इंतजार और कड़ी मेहनत करते हैं। ब्यूटी विद ब्रेन के साथ मॉडल्स की सबसे बड़ी प्रायोरिटीज में से एक आउटफिट भी होता है। एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ने जब मिस इंडिया का खिताब जीता था तब जो ड्रेस पहनी थी वो सरोजिनी नगर मार्केट से खरीदी हुई थी। जानिए उनके बारे में।

    Hero Image
    इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने मिस इंडिया में पहनी थी सरोजनी नगर की ड्रेस। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की सरोजनी नगर मार्केट सबसे सस्ती मार्केट में गिनी जाती है। कई एन्फ्लुएंसर्स भी सरोजनी नगर मार्केट से शॉपिंग कर अपना लुक फ्लॉन्ट करते हैं। मगर क्या आपको पता है कि बी-टाउन की एक बड़ी एक्ट्रेस ने अपने मिस इंडिया (Miss India) पेजेंट के दौरान सरोजनी नगर मार्केट से खरीदी हुई ड्रेस पहनी थी?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, बॉलीवुड की एक अदाकारा ने अपने मिस इंडिया विनिंग मोमेंट में जो ड्रेस पहनी थी, वो वास्तव में सरोजनी नगर मार्केट से खरीदी गई थी। इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने ही एक शो में किया था। ये अदाकारा कोई और नहीं बल्कि टैलेंटेड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) हैं। उन्होंने साल 1994 में मिस इंडिया के साथ-साथ मिस यूनिवर्स (Miss Universe) का खिताब अपने नाम किया था।

    सुष्मिता सेन ने सरोजनी नगर से खरीदी थी ड्रेस

    आपको जानकर हैरानी होगी कि सुष्मिता सेन ने मिस इंडिया प्रतियोगिता के फिनाले में सरोजनी नगर मार्केट से खरीदी गई ड्रेस पहनी थी। दरअसल, मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वालीं सुष्मिता ने फारूख शेख के टीवी शो जीना इसी का नाम है में खुलासा किया था कि जब वह मिस इंडिया के फिनाले के लिए तैयार हो रही थीं, तो उनके पास डिजाइनर कपड़ों के लिए पैसे नहीं थे। उन्होंने कहा था, "उस समय मेरे पास डिजाइनर कपड़े खरीदने और स्टेज पर जाने के लिए ज्यादा पैसे नहीं थे। हमें मिस इंडिया के लिए चार कॉस्ट्यूम चाहिए थे, लेकिन बजट कम था। हम एक मिडिल क्लास फैमिली से थे और अपनी लिमिट्स को जानते थे।"

    यह भी पढ़ें- जब Aishwarya Rai की वजह से Sushmita Sen को घर पर पड़ी थी मार, ब्यूटी कॉन्टेंट्स से जुड़ा है किस्सा

    View this post on Instagram

    A post shared by The Pageant Glitz (@thepageantglitz)

    पेटीकोट सिलने वाले ने बनाया था गाउन

    तब उनकी मां ने सुष्मिता सेन को सलाह दी थी कि लोग उन्हें देखने आ रहे हैं, ना कि उनकी ड्रेस को। मां की ये बात उनके दिल को छू गई। वह तुरंत अपनी मां के साथ सरोजनी नगर गईं और वहां से कपड़ा खरीदा।

    Photo Credit - X

    उन्होंने इस बारे में आगे कहा था, "कपड़े सरोजिनी नगर मार्केट से खरीदे गए थे। हमारे घर के नीचे गैराज में एक दर्जी पेटीकोट सिलता था। हमने उसे कपड़ा दिया और कहा, 'देखो भैया, ये टीवी पर आने वाला है, अच्छा सा बनाओ।' उन्होंने उसी कपड़े से मेरा गाउन बनाया।" सरोजनी नगर की ड्रेस पहनकर मिस इंडिया बनने वालीं वही सुष्मिता आज 100 करोड़ की मालकिन (GQ के मुताबिक) बताई जाती हैं।

    यह भी पढ़ें- Miss Universe India 2025: इन दो लोगों को रोल मॉडल मानती हैं मनिका विश्वकर्मा, एक रह चुकी हैं पूर्व मिस यूनिवर्स