Miss Universe India 2025: इन दो लोगों को रोल मॉडल मानती हैं मनिका विश्वकर्मा, एक रह चुकी हैं पूर्व मिस यूनिवर्स
Miss Universe India 2025 राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा को इस साल मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज पहनाया गया। मनिका मिस यूनिवर्स 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। मनिका ने आज देश की लाखों लड़कियों को इंस्पायर किया है। लेकिन क्या आपको पता है मनिका किसे अपना रोल मॉडल मानती हैं?

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मिस यूनिवर्स इंडिया मनिका विश्वकर्मा ने आज लाखों महिलाओं को प्रेरित किया है। लेकिन मनिका की जिंदगी में ऐसे दो लोग हैं जिन्हें वे रोल मॉडल मानती हैं। उन्होंने हाल ही में एएनआई को दिए इंटरव्यू में इसका खुलासा किया कि वे किसे अपनी प्रेरणा मानती हैं।
कौन हैं मनिका के रोल मॉडल
एएनआई को दिए इंटरव्यू में मनिका ने कहा, 'मैंने अपने माता-पिता और अपने दोस्तों को देखा और मैं देख सकती थी कि हर कोई सच में खुश था... मिस यूनिवर्स इंडिया के दौरान हमने राजस्थान की जो खूबी देखी, वह यह है कि मुझे लगातार 2 सालों तक अपने प्रतियोगियों की मेजबानी करने का मौका मिला, जो एक बहुत अच्छा एहसास है। हम प्रतियोगिता के लिए बहुत सारी तैयारी करते हैं, जिसमें स्टेज पर प्रेजेंस, रैंप वॉक, शामिल है लेकिन सबसे जरूरी सेल्फ कॉन्फिडेंस है। मेरे लिए दो रोल मॉडल रहे हैं, एक सुष्मिता सेन और दूसरी मेरी मां'।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: Miss Universe India, Manika Vishwakarma says, "I looked at my parents and my friends and I could see that everyone was really happy... The quality of Rajasthan that we must have witnessed during Miss Universe India is that I got to host my contestants… pic.twitter.com/GtkgbIwLU6
— ANI (@ANI) August 19, 2025
राजस्थान के जयपुर में आयोजित ग्रैंड फिनाले में रविवार को मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा ने मनिका को ताज पहनाया। उत्तर प्रदेश की तान्या शर्मा फर्स्ट रनरअफ रहीं, वहीं हरियाणा की महक ढींगरा सेकंड रनरअप और अमीषी कौशिक थर्ड रनरअप रहीं।
यह भी पढ़ें- Miss Universe India 2025: जानें कौन हैं मनिका विश्वकर्मा, जिनके सिर सजा मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज
राजस्थान के श्रीगंगानगर की मूल निवासी और वर्तमान में दिल्ली में रहने वाली मनिका पॉलीटिकल साइंस और इकोनॉमी की फाइनल ईयर की स्टूडेंट हैं। पिछले साल उन्होंने मिस यूनिवर्स राजस्थान का खिताब जीता था।
भारत से इनके नाम रहा मिस यूनिवर्स का ताज
मिस यूनिवर्स में भारत का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा रहा है, जिसमें तीन विनर्स ने इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है। सुष्मिता सेन 1994 में पहली भारतीय मिस यूनिवर्स बनीं, उसके बाद 2000 में लारा दत्ता और दो दशक बाद हरनाज संधू ने 2021 में मिस यूनिवर्स का ताज जीतकर भारत का नाम रोशन किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।