Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Miss Universe India 2025: इस सवाल के जवाब से Manika Vishwakarma ने जीता ताज, मिस यूनिवर्स में बढाएंगी भारत की शान

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 03:02 PM (IST)

    Miss Universe India 2025 मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 के फिनाले में राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा को ताज पहनाया गया। फिनाले में मनिका से एक सवाल पूछा गया जिसका जवाब देने के बाद मनिका यह प्रतियोगिता जीत गई और अब वे थाईलैंड में होने वाली मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत को रीप्रजेंट करेंगी।

    Hero Image
    मनिका विश्वकर्मा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया 2025

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 की विजेता बनीं। मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा ने राजस्थान के जयपुर में आयोजित एक ग्रैंड इवेंट में मनिका को ताज पहनाया। फाइनल राउंड के दौरान से एक दिलचस्प सवाल पूछा गया। जिसका जवाब मनिका ने बहुत खूबसूरती से दिया। इसी जवाब के साथ मनिका ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज अपने नाम किया।                             

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये था वो सवाल

    फाइनल में मनिका से सवाल पूछा गया, 'महिलाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने और गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता देने में से किसी एक काम को चुनना पड़े तो आप किसे चुनेंगी? इस पर मनिका ने जवाब दिया, 'महिलाएं को लंबे समय से शिक्षा से वंचित रखा गया है। इसी का नतीजा है कि हमारी आधी आबादी को शिक्षा से दूर रखा गया और इसी का रिजल्ट है कि इतने कई गरीब परिवार हैं। इसीलिए अगर मुझे मौका मिला तो मैं महिलाओं की शिक्षा को अपनी प्रायोरिटी के तौर पर रखूंगी।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- कौन हैं Jessica Hines? आमिर खान के भाई ने लगाए एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप, बोले- 'एक बेटा भी है'

    उन्होने आगे कहा, ' इससे सिर्फ एक व्यक्ति का जीवन नहीं बदलेगा, यह इस देश और इस दुनिया के भविष्य के पूरे लेवल को बदल देगा। हालांकि दोनों ही मुद्दे महत्वपूर्ण हैं, लेकिन बात ऐसे कदम उठाने की है जो लंबे समय में मददगार साबित हो सकें'।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    कौन हैं मनिका विश्वकर्मा

    मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 मनिका विश्वकर्मा राजस्थान के श्रीगंगानगर की रहने वाली हैं और फिलहाल दिल्ली में रह रही हैं, जहां वह अपनी पढ़ाई और ब्यूटी कॉन्टेस्ट की तैयारियों के संतुलन को बनाए हुए हैं। पॉलीटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स की फाइनल ईयर की स्टूडेंट मनिका ने पिछले साल मिस यूनिवर्स राजस्थान का खिताब जीता था।

    ये रहे रनर-अप

    मनिका ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब जीता वहीं उत्तर प्रदेश की तान्या शर्मा फर्स्ट रनर-अप और हरियाणा की महक ढींगरा सेकंड रनर-अप रहीं और अमीषी कौशिक थर्ड रनर-अप रहीं। मनिका अब इस नवंबर में थाईलैंड में होने वाली 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

    यह भी पढ़ें- The Ba***ds Of Bollywood की प्रिव्यू डेट से Shah Rukh Khan ने उठाया पर्दा, बोले- शो अब शुरू होगा...