Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Miss Universe India 2025: जानें कौन हैं मनिका विश्वकर्मा, जिनके सिर सजा मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 10:46 AM (IST)

    18 अगस्त को मनिका विश्वकर्मा (Manika Vishwakarma) ने मिस इंडिया यूनिवर्स (Miss Universe India 2025) का खिताब अपने नाम कर लिया। यह प्रतियोगिता राजस्थान में आयोजित की गई थी जिसमें पूर्व विजेता रिया सिंघा ने मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज मनिका के सिर सजाया। आइए जानते हैं कौन हैं मनिका विश्वकर्मा।

    Hero Image
    मनिका विश्वकर्मा ने जीता मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज (Picture Courtesy: Instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। 18 अगस्त 2025 को जयपुर, राजस्थान में आयोजित एक शानदार समारोह में मनिका विश्वकर्मा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 (Miss Universe India 2025) का ताज पहनाया गया।

    मनिका (Manika Vishwakarma) को यह ताज पिछली वर्ष की विजेता मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा ने पहनाया। अब मनिका नवंबर में थाईलैंड में होने वाले 74वें मिस यूनिवर्स पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। आइए जानते हैं कौन हैं मनिका विश्वाकर्मा और इनके जीवन से जुड़ी कुछ जरूरी बातें। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन है मनिका विश्वकर्मा?

    मनिका विश्वकर्मा का जन्म राजस्थान के श्री गंगानगर में हुआ, लेकिन वर्तमान में वह दिल्ली में रहती हैं। वह पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स की फाइनल ईयर की छात्रा हैं। मनिका ने पिछले साल मिस यूनिवर्स राजस्थान का खिताब जीता था, जिसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा साबित की।

    सोशल वर्क और न्यूरोडायवर्सिटी के लिए समर्पण

    मनिका सिर्फ एक सुंदर चेहरा नहीं हैं, बल्कि एक समाजसेवी और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए भी काफी काम कर रही हैं। वह न्यूरोनोवा नाम के एक प्लेटफॉर्म की संस्थापक हैं, जो न्यूरोडायवर्जेंट लोगों के लिए जागरूकता फैलाता है। उनका मानना है कि एडीएचडी जैसी स्थितियों को विकार नहीं, बल्कि एक अलग प्रकार की मानसिक क्षमता के रूप में देखा जाना चाहिए।

    और भी कई उपलब्धियां

    मनिका ने विदेश मंत्रालय के तहत BIMSTEC Sewocon में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। एक प्रशिक्षित NCC कैडेट, क्लासिकल डांसर और आर्टिस्ट होने के साथ-साथ वह एक बेहतरीन स्पीकर भी हैं। उन्हें ललित कला अकादमी और जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है।

    अपनी जीत पर मनिका ने क्या कहा?

    मिस यूनिवर्स इंडिया बनने के बाद मनिका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- "जिस दिन मैंने मिस यूनिवर्स राजस्थान का ताज अपनी उत्तराधिकारी को सौंपा, उसी दिन मैं मिस यूनिवर्स इंडिया की ऑडिशन में खड़ी थी... एक ही दिन में एक अध्याय को बंद करना और दूसरे को शुरू करना कोई संयोग नहीं, बल्कि नियति है। यह एक संकेत है कि विकास के लिए हमेशा रुकने की जरूरत नहीं होती।"

    कब है मिस यूनिवर्स 2025 की प्रतियोगिता?

    इस साल 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता थाईलैंड में आयोजित होने वाली है। यह 21 नवंबर को इंपैक्ट चैलेंजर हॉल में आयोजिक किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में दुनिया को उसकी नई मिस यूनिवर्स मिलेगी, जिसे पिछले साल मिस यूनिर्वस का खिताब जीतने वाली विक्टोरिया केजर थेलविग अपने हाथों से ताज पहनाएंगी।

    यह भी पढ़ें- कौन हैं थाईलैंड की मॉडल Opal Suchata Chuangsri? जो महज 21 साल में बन गईं Miss World

    यह भी पढ़ें- डेनमार्क की विक्टोरिया कजेर के सिर सजा Miss Universe 2024 का चमचमाता ताज, बोलीं- कभी नहीं बदलूंगी जीने का तरीका