Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिकट काउंटर पर काम करता था ये एक्टर, इंडस्ट्री में मिले ढेरों रिजेक्शन, आज 39 करोड़ रुपये का है मालिक

    Updated: Fri, 09 May 2025 09:29 AM (IST)

    आज हम आपको एक ऐसे अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने फिल्मी दुनिया में नाम कमाने के लिए ऐढ़ी चोटी का दम लगा दिया। इस अभिनेता ने एक फिल्म पाने के लिए ढेरों रिजेक्शन झेले और टिकट काउंटर तक पर काम किया। पिछले एक दशक में इस अभिनेता ने सिनेमा पर इतनी गहरी छाप छोड़ी कि आज यह करोड़ों का मालिक बन गया है।

    Hero Image
    कभी टिकट काउंटर पर काम करता था ये एक्टर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी दुनिया में आना और यहां टिकना, बहुत बड़ी बात है, खासकर आउटसाइडर्स के लिए। एक तो उन्हें बड़ी मुश्किल से लॉन्च होने का मौका मिलता है। एक फिल्म पाने के लिए उन्हें कई रिजेक्शन से गुजरना पड़ता है। कभी-कभी गुजारा करने के लिए छोटा-मोटा काम भी करना पड़ता है। कई अभिनेता इस संघर्ष से गुजर चुके हैं जिनमें से एक अभिनेता आज करोड़ों का मालिक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह अभिनेता कोई और नहीं बल्कि तेलुगु सिनेमा का दिग्गज नाम विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) हैं। वह एक टीवी डायरेक्टर गोवर्धन राव के बेटे हैं। पिता डायरेक्टर थे, लेकिन उन्होंने कभी विजय को लॉन्च नहीं किया। अभिनय के शौकीन विजय ने खुद ही फिल्मी दुनिया में पहचान हासिल करने के लिए हाथ-पांव मारे हैं।

    झेल चुका है कई रिजेक्शन

    एक बार उन्होंने इंटरव्यू में अपने संघर्षों के बारे में खुलकर बात की थी। जीक्यू के साथ बातचीत में विजय ने नागा चैतन्य समेत कई स्टार किड्स से अपनी तुलना करते हुए कहा था, "एंट्री करना बहुत कठिन है। जितने ऑडिशन, उतने रिजेक्शन। मेरा एक दोस्त था, नवीन पोलीशेट्टी जिसे मैं फोन करता था और हम चर्चा करते थे कि ऑडिशन कहां हो रहे हैं, या किसी ने वापस बुलाया है या नहीं। कॉलेज के बाद दो से तीन साल तक कुछ फिल्मों में छोटी भूमिकाओं के अलावा कुछ भी नहीं मिला।"

    यह भी पढ़ें- आदिवासियों का अपमान करना Vijay Deverkonda को पड़ा भारी, दर्ज हुई शिकायत

    Photo Credit - Instagram

    फिल्म पाने से पहले विजय ने किए ऐसे-ऐसे काम

    विजय देवरकोंडा ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए उन्होंने कई तरह के काम किए। उन्होंने टिकट काउंटर पर भी काम किया। अभिनेता ने कहा था, "आपको टिकट बेचने से लेकर कॉस्ट्यूम मैनेज करने और बैकस्टेज को संभालने तक सब कुछ करना पड़ता है, तभी आपको अभिनय का मौका मिलता है।" मालूम हो कि 2024 की जीक्यू की रिपोर्ट के मुताबिक, विजय की नेट वर्थ 39 करोड़ रुपये है।

    Vijay Actor

    Photo Credit - Instagram

    इस फिल्म से मिली थी पहचान

    विजय ने यह भी बताया था कि अगर वह अभिनेता नहीं बन पाते तो 25 साल की उम्र के बाद वह स्क्रिप्ट लिखते या फिर डायरेक्टर बन जाते। 2011 में फिल्म नुविला (Nuvvila) से डेब्यू करने वाले विजय को फिल्म अर्जुन रेड्डी (2017) से पॉपुलैरिटी मिली थी। इसी की हिंदी रीमेक कबीर सिंह है जो बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर है। जल्द ही अभिनेता किंगडम (Kingdom) में नजर आएंगे जो 30 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें- Kingdom की रिलीज से पहले ही कंट्रोवर्सी में फंसे Vijay Deverakonda, शिकायत पर सामने आया बयान