Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदिवासियों का अपमान करना Vijay Deverkonda को पड़ा भारी, दर्ज हुई शिकायत

    Updated: Fri, 02 May 2025 02:01 PM (IST)

    एक्टर ने पहलगाम हमले पर कुछ ऐसा बोला है जिसपर विवाद खड़ा हो गया है। वकील किशन लाल चौहान ने हैदराबाद के एसआर नगर पुलिस स्टेशन में लाइगर स्टार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनपर ‘आदिवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने’ का आरोप लगा है। विजय देवरकोंडा हाल ही में ‘रेट्रो’ के प्री-रिलीज इवेंट में शामिल हुए थे जहां उन्होंने ये बयान दिया।

    Hero Image
    विजय देवरकोंडा के खिलाफ पुलिस कंपलेन (फोटो- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता विजय देवरकोंडा (Vijay Deverkonda) इन दिनों अपनी फिल्म किंगडम को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि एक्टर अभी एक कानूनी विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। आदिवासी लोगों के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए अभिनेता विजय देवरकोंडा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेलंगाना टुडे की रिपोर्ट में कहा गया है कि हैदराबाद के एक वकील लाल चौहान ने विजय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, क्योंकि उन्होंने सूर्या अभिनीत रेट्रो के प्री-रिलीज इवेंट के दौरान कुछ कमेंट किया था।

    आदिवासियों की भावनाओं को पहुंचाया ठेस

    रिपोर्ट में कहा गया है कि लाल ने गुरुवार को एसआर नगर पुलिस स्टेशन में विजय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। अपनी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि एक्टर के बयानों ने आदिवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, जिन्हें अपमानित महसूस हुआ।

    यह भी पढ़ें: Kushi: सेंसर बोर्ड में पास हुई सामंथा और विजय की फिल्म 'कुशी', मिला U सर्टिफिकेट, जल्द रिलीज होगा ट्रेलर

    विजय देवरकोंडा ने देश की मौजूदा सामाजिक-राजनीतिक स्थिति के बारे में बात की और इसकी तुलना 500 साल पहले आदिवासी संघर्ष से की। पुलिस ने बताया कि एक्टर के खिलाफ जरूरी एक्शन लिया जाएगा।

    विजय देवरकोंडा ने क्या कहा था?

    विजय ने रेट्रो इवेंट में भाषण देते हुए कहा,"कश्मीर में जो कुछ हो रहा है उसका समाधान ये है कि उन्हें आतंकवादियों को शिक्षित करना और यह सुनिश्चित करना है कि उनका ब्रेनवॉश ना किया जाए। उन्हें क्या हासिल होगा? कश्मीर भारत का है और कश्मीरी हमारे हैं।"

    22 अप्रैल को हुआ था हमला

    इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान और आतंकवादियों पर निशाना साधते हुए कहा,“भारत को पाकिस्तान पर हमला करने की जरूरत नहीं है क्योंकि पाकिस्तानी खुद अपनी सरकार से तंग आ चुके हैं और अगर ऐसा ही चलता रहा तो वे उन पर हमला कर देंगे।” बता दे कि आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला किया था जिसमें 26 टूरिस्टों की जान चली गई थी।

    वहीं दूसरी तरफ विजय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। ऐसी खबर है कि एक्टर रश्मिका मंदाना को डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस पर कोई बयान नहीं दिया है। किंगडम में विजय भाग्यश्री बोरशे के साथ रोमांस करते नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें: 'पुष्पा' एक्ट्रेस ने विजय देवरकोंडा पर लगाया चौंकाने वाला आरोप! बोलीं- 'मुझे ट्रोल करने वालों को पैसे दिए गए'