'पुष्पा' एक्ट्रेस ने विजय देवरकोंडा पर लगाया चौंकाने वाला आरोप! बोलीं- 'मुझे ट्रोल करने वालों को पैसे दिए गए'
Anasuya Bharadwaj Allegation साउथ एक्ट्रेस अनसूया भारद्वाज ने विजय देवरकोंडा और उनके प्रचारक पर एक चौंकाने वाला आरोप लगाया है। कुछ महीने पहले अनसूया और विजय के फैंस के बीच सोशल मीडिया पर युद्ध छिड़ गई थी। जानिए इस बारे में।

नई दिल्ली, जेएनएन। Anasuya Bharadwaj Allegation Against Vijay Deverkonda: टेलीविजन एंकर से एक्ट्रेस बनीं अनसूया भारद्वाज ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverkonda) और उनके प्रचारक पर चौंकाने वाला आरोप लगाया है। एक्ट्रेस का कहना है कि, सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग की वजह से वह डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं।
अनसूया भारद्वाज (Anasuya Bharadwaj) और विजय देवरकोंडा कभी अच्छे दोस्त हुआ करते थे। हालांकि, 'अर्जुन रेड्डी' (2017) के बाद उनका झगड़ा हो गया था और अक्सर सोशल मीडिया पर उनके फैंस के बीच कहासुनी होती रहती है। लेटेस्ट इंटरव्यू में अनसूया का दावा है कि, विजय देवरकोंडा के प्रचारक ने उन्हें ट्रोल करने वालों को पैसे दिए थे और शायद इसकी भनक विजय को भी थी।
Anasuya Bharadwaj Photo-Instagram
अनसूया ने विजय देवरकोंडा पर लगाया ये आरोप?
अनसूया ने बताया कि, जब उन्हें पता चला कि विजय देवरकोंडा के प्रचारक ने उन्हें ट्रोल करने वालों को पैसे दिए तो वह शॉक हो गई थीं। एक्ट्रेस का आरोप है कि, विजय को भी ये बात शायद पता थी। एक्ट्रेस ने इंडिया टुडे संग बातचीत में कहा-
"2019 में विजय देवरकोंडा के पिता 'मीकू माथरमे चेप्था' का निर्माण कर रहे थे और उन्होंने मुझे एक रोल ऑफर किया। हालात ठीक थे। इसके बाद विजय की टीम के किसी व्यक्ति ने मुझे बताया कि, उनके प्रचारक ने मुझे गाली देने के लिए ट्रोल्स को पैसे दिए थे। ये सुन मैं चौंक गई। अगर प्रचारक ने ट्रोल्स को पेड किया था तो विजय को भी पता होगा ना? मुझे यकीन है कि वे उसकी जानकारी के बिना ऐसा कुछ नहीं करेंगे, है ना?"
क्यों अनसूया और विजय की दोस्ती में आई दरार?
अनसूया ने ये भी खुलासा किया कि, क्यों उनके और विजय की दोस्ती में दरार आ गई थी। एक्ट्रेस ने कहा-
"विजय और मैं पहले दोस्त हुआ करते थे और कोई भी प्रॉब्लम नहीं थी। जब अर्जुन रेड्डी रिलीज़ हुई, तो फिल्म में अपशब्दों को म्यूट कर दिया गया था। विजय ने एक थिएटर का दौरा किया था और जब म्यूट अपशब्द स्क्रीन पर आए, तो उन्होंने अपने फैंस से उन म्यूट किए गए अपशब्दों का इस्तेमाल करने के लिए कहा था।"
"विजय ने एक ऐसा किरदार निभाया जो गाली देने वाला था, जो ठीक है, लेकिन असल जिंदगी में आप दर्शकों को ऐसे शब्द कहने के लिए क्यों प्रोत्साहित करेंगे? एक मां होने के नाते, ऐसे शब्दों ने मुझे परेशान किया। मैंने विजय से इस बारे में बात की थी और कहा था कि कृपया वास्तविक जीवन में ऐसी चीजों को प्रोत्साहित न करें।"
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनसूया जल्द ही 'पुष्पा 2' में दिखाई देंगी। जबकि विजय देवरकोंडा के पास फिल्म 'कुशी' है, जिसमें वह सामंथा रुथ प्रभु के साथ नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।