Raj Kapoor के साथ दिखने वाली इस हीरोइन का कभी सिनेमा पर था राज, फीस के मामले में हीरो को देती थीं टक्कर
आज हम आपको एक ऐसी हीरोइन के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने मात्र 32 साल की उम्र में ही फिल्मों से किनारा कर लिया था। वह अपने दौर की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में शुमार थीं लेकिन शादी के बाद उन्होंने मनोरंजन जगत से किनारा कर दिया। उन्होंने राज कपूर समेत कई बड़े सितारों के साथ फिल्में कीं और अपने अलग किरदार के लिए लोगों का ध्यान खींचा था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया स्क्रॉल करते हुए हमें एक दिग्गज अदाकारा की फोटो मिली, जो राज कपूर (Raj Kapoor) के कंधे पर सिर रखकर मुस्कुराती हुई नजर आईं। आज की जेनरेशन को भले ही इस अदाकारा के बारे में कुछ नहीं पता होगा, लेकिन सिनेमा के गोल्डन एरा में इन्होंने अपनी काबिल-ए-तारीफ परफॉर्मेंस से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया था।
करियर ज्यादा बड़ा नहीं रहा। 16 साल के करियर में 40 से ऊपर फिल्में की थीं। मगर ध्यान देने वाली बात यह थी कि जितनी भी मूवीज कीं, उसमें सभी का ध्यान खींच लिया था। वह 50 के दशक की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। यह अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि नवाब बानो उर्फ निम्मी (Nimmi) हैं।
निम्मी की मां थीं तवायफ
1933 में जन्मीं निम्मी की मां वहीदन एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ तवायफ थीं। उनका सिनेमा में अच्छा-खासा कनेक्शन था। मगर मात्र 11 साल की उम्र में ही निम्मी ने अपनी मां को खो दिया और अपने नाना-नानी के पास एबटाबाद चली गईं। फिर जब 1947 में देश का बंटवारा हुआ तो वह परिवार के साथ बॉम्बे आ गईं। निम्मी की मां महबूब खान को अच्छे से जानती थीं। ऐसे में निम्मी की भी उनके साथ अच्छी बॉन्डिंग थी।
यह भी पढ़ें- वो डायरेक्टर जिसने दिलीप कुमार और राज कपूर को लेकर बनाई पहली फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर हुई थी सुपर डुपर हिट
Photo Credit - X
निम्मी को कैसे मिली थी पहली फिल्म?
एक बार निम्मी को महबूब खान ने फिल्म अंदाज के सेट पर बुलाया, ताकि वह समझ सकें कि फिल्में कैसे बनती हैं। अंदाज के लीड हीरो राज कपूर (Raj Kapoor) थे। वह उस दौरान बरसात भी बनाने की फिराक में थे। कास्टिंग रेडी थी। राज कपूर, नरगिस और प्रेम नाथ लीड रोल में थे और बस एक यंग हीरोइन की तलाश थी। जैसे ही उन्होंने निम्मी को देखा, उनकी तलाश खत्म हुई और उन्होंने तुरंत उन्हें प्रेम नाथ के अपोजिट कास्ट कर लिया और यहां से निम्मी का फिल्मी करियर शुरू हुआ। बरसात में अपनी उम्दा परफॉर्मेंस से निम्मी ने लोगों का इस कदर ध्यान खींचा कि उनके सामने फिल्मों की बहार सी आ गई।
Photo Credit - X
एक्टर्स के बराबर लेती थीं फीस
निम्मी ने राज कपूर के साथ बांवरा, देव आनंद के साथ सजा और आंधियां, दिलीप कुमार के साथ दीदार और दाग, शमा, चार दिल चार राहें समेत कई फिल्में कीं और सभी सुपरहिट रहीं। आन फिल्म ने तो मानो निम्मी को सिनेमा में एक अलग राह ही दिखा दी। आपको शायद ही पता हो कि निम्मी 50 के दशक की सबसे महंगी हीरोइनों में से एक थीं। 2006 में दिए एक इंटरव्यू में खुद निम्मी ने खुलासा किया था कि वह एक फिल्म के लिए 3 लाख रुपये चार्ज किया करती थीं जो उस वक्त के टॉप मेल एक्टर्स के बराबर हुआ करती थी। आखिरी बार निम्मी ने आकाशदीप में काम किया और फिर वह बड़े पर्दे से दूर हो गईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।