8 स्टार किड्स ने बदल डाली नेपोटिज्म की परिभाषा, हुनर और सफलता के दम पर बनाई खुद की अलग पहचान
सिनेमा जगत में समय-समय पर नेपोटिज्म (Nepotism) को लेकर बहस छिड़ती रही है। इसको लेकर कई स्टार किड्स को टारगेट भी किया जाता है। लेकिन कुछ फिल्मी सितारों के बच्चे ऐसे हैं जिन्होंने अपने टैलेंट के दम पर भाई-भतीजावाद डिबेट को गलत साबित किया है और अपनी सफलता के दम पर इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है। आइए उन 8 स्टार किड्स के बारे में जानते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड और नेपोटिज्म का नाता काफी पुराना है। लंबे अरसे से फिल्मी गलियारे में भाई-भतीजावाद का मुद्दा गर्माता रहा है। कई फिल्मी सितारों ने इसके चलते मूवीज के हाथ धोना पड़ा है, उनका आरोप रहता है कि नेपो किड्स को मेकर्स पहली प्राथमिकता देते हैं।
लेकिन हिंदी सिनेमा में नई पीढ़ी के 8 स्टार किड्स ऐसे हैं, जिन्होंने अपने हुनर के दम पर भाई-भतीजावाद की बहस को एकदम खारिज कर दिया है। इन कलाकारों ने अपने कमाल के अभिनय से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है और सुपरस्टार का टैग हासिल किया है। आइए उनके बारे में डिटेल्स में जानते हैं।
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)
नए जमाने के स्टार किड्स के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें सबसे पहला नाम सुपरस्टार शाहिद कपूर का आता है। शाहिद के पिता पंकज कपूर फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी कमाल की एक्टिंग के दम पर इश्क विश्क, विवाह, कमीने, हैदर और कबीर सिंह जैसे कई मूवीज से शोहरत हासिल की है।
ये भी पढ़ें- Nepotism के मुद्दे पर पहली बार बोले Amitabh Bachchan, बेटे अभिषेक बच्चन के लिए लिखे इस पोस्ट से मिली हिम्मत
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
करीना कपूर (Kareena Kapoor)
दिग्गज अभिनेता ऋणधीर कपूर और बबीता कपूर की बेटी करीना कपूर भी नेपो किड्स के मामले में सबसे अव्वल हैं। पिछले ढाई दशक से वह बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज के तौर पर राज कर रही हैं। अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने अजनबी, ऐतराज, जब भी मेट, गोलमाल, हलचल, चमेली, सिंघम रिटर्न्स और बजरंगी भाईजान जैसी कई सफल फिल्मों से अपना स्टारडम कायम किया है।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
कोंकणा सेन (Konkona Sen)
हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री रहीं अपर्णा सेन की बेटी कोंकणा सेन बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस हैं। पेज 3 मूवी से हिंदी फिल्म जगत में एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वालीं कोंकणा ने वेक अप सिड, ओमकारा, लाइफ इन ए मेट्रो और आजा नचले जैसी मूवीज के दम पर सफलता हासिल की है। आने वाले समय में वह मेट्रो इन दिनों में नजर आने वाली हैं।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
फहाद फासिल (Fahadh Faasil)
साउथ सिनेमा के फेमस कलाकार फहाद फासिल को आज के दौर में सब पुष्पा फिल्म के विलेन इंस्पेक्टर शेखावत के तौर पर जानते हैं। लेकिन क्या आपको यह पता है कि वह एक स्टार किड हैं और उनके पिता फाजिल दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर्स में से एक हैं।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)
स्टार किड्स की परिभाषा को एक एक्टर के तौर पर अगर किसी अभिनेता ने बदला है तो वह ऋषि कपूर और नीतू सिंह के बेटे रणबीर कपूर हैं। जी हां, आज के समय में रणबीर अपने स्टारडम के दम पर सलमान खान और शाह रुख खान जैसे कलाकारों को टक्कर देते हैं। ये जवानी है दीवानी, रॉकस्टार, संजू और एनिमल जैसी कई सफल मूवीज से उन्होंने ये काम बखूबी किया है।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
आलिया भट्ट (Alia Bhatt)
पति रणबीर कपूर की तरह एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी हिंदी सिनेमा में नेपोटिज्म की बहस को आईना दिखाया है। पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ ईयर से ही उन्होंने ये साबित कर दिया था कि एक्टिंग का हुनर उनमें कूट-कूट कर भरा हुआ है। इसके बाद हाइवे, उड़ता पंजाब, डियर जिंदगी और गंगूबाई काठियावाड़ी जैसे कई सफल मूवीज से उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है। बता दें कि आलिया निर्देशक महेश भट्ट और एक्ट्रेस सोनी राजदान की बेटी हैं।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan)
साउथ सिनेमा के वेटरन एक्टर मामूटी के बेटे दुलकर सलमान ने भी सही मायनों में अपने पिता का नाम रोशन किया है। नेपो किड होने के बावजूद उन्होंने उस्ताद होटल, बैंगलोर डेयस्, कारवां, चुप और लकी भास्कर जैसी मूवीज में अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी है।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
जहान कपूर (Zahan Kapoor)
इस फेहरिस्त में नया नाम दिग्गज अभिनेता रहे शशि कपूर के नाती जहान कपूर का शामिल हो रहा है। जहान एक्टर कुणाल कपूर के बेटे हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स वेब सीरीज ब्लैक वारंट के जरिए उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है। लेकिन डेब्यू सीरीज में उनकी अदाकारी को देखकर कोई भी ये नहीं कह सकता है कि वह नेपोटिज्म का मिस यूज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।