Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सबसे टफ सीन...' जब Raza Murad को अपनी बहन के साथ शूट करना पड़ा था दुष्कर्म का सीन, एक्ट्रेस ने करवाया था राजी

    Updated: Sat, 10 May 2025 08:22 PM (IST)

    जीनत अमान ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर अभिनीत द रॉयल्स 9 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस सीरीज के साथ एक्ट्रेस लंबे अंतराल के बाद वापसी के लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस इसमें माजी साहिबा के रोल में नजर आएंगी। लेकिन क्या आपको पता है कि रजा मुराद जीनत अमान के भाई हैं? दोनों ने साथ में डाकू हसीना में काम किया था।

    Hero Image
    जीनत अमान और रजा मुराद साथ में (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जीनत अमान ने सिल्वर स्क्रीन पर आते ही अपनी खूबसूरती से चार चांद लगा दिए थे। 19 साल की उम्र में, वह 1970 में मिस एशिया पैसिफिक पेजेंट जीतने वाली पहली भारतीय बनीं। अभिनेत्री ने अपनी पहली फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा में अपनी शानदार चाल और स्क्रीन प्रेजेंस से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम

    अपने शानदार अभिनय करियर में, जीनत ने अपनी पीढ़ी के कुछ सबसे बड़े सितारों के साथ काम किया और खूब नाम कमाया। उनकी कुछ फिल्में सत्यम शिवम सुंदरम: लव सबलाइम, डॉन, कुर्बानी, यादों की बारात, लावारिस, दोस्ताना, रोटी कपड़ा और मकान, धरम वीर और हम किसी से कम नहीं हैं। अपने समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से एक, जीनत ने हर आदमी को अपने आकर्षण से दीवाना बना दिया। एक्ट्रेस लेटेस्ट शो द रॉयल्स के साथ अपनी वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

    यह भी पढ़ें: The Royals: कब और कहां देखें भूमि और ईशान खट्टर की 'द रॉयल्स', क्या है कहानी?

    पिता थे स्क्रीनप्ले राइटर

    जीनत अमान बहुत छोटी उम्र से ही अभिनेत्री बनना चाहती थीं। इसकी वजह जीनत के पिता अमानुल्लाह खान थे जो एक स्क्रीनप्ले राइटर थे। वह मुगल-ए-आज़म और पाकीज़ा जैसी हिट फ़िल्मों के लेखक हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि लोकप्रिय अभिनेता रज़ा मुराद जीनत के चचेरे भाई हैं? आइए जानते हैं कैसे?

    यह बात बहुत कम लोग जानते हैं, लेकिन रजा मुराद जीनत अमान के भाई हैं क्योंकि वह उनके पिता अमानुल्लाह खान के भतीजे हैं। जीनत के पिता के साथ रजा का रिश्ता उन्हें अभिनेत्री का चचेरा भाई बनाता है। इसलिए दोनों दिग्गज सितारे एक दूसरे के साथ बहुत करीबी रिश्ता रखते हैं।

    जीनत अमान के भाई हैं रजा मुराद

    दरअसल फिल्म डाकू हसीना की शूटिंग के दौरान रजा को जीनत के साथ एक दुष्कर्म का सीन शूट करना था, लेकिन एक्टर ने इसके लिए साफ मना कर दिया। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, रजा ने डायरेक्टर से कहा कि वह अपनी बहन के साथ ऐसा सीन शूट नहीं कर सकते। फिल्म के डायरेक्टर अशोक राव ने रजा को मनाने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

    जब मेकर्स रजा को मनाने में असफल रहे, तो उन्होंने यह काम जीनत को सौंप दिया। इसके बाद जीनत ने रजा मुराद से बात की और कहा कि ये प्रोफेशन है तो रिश्तों को दूर रखना चाहिए। जीनत रजा को मनाने में कामयाब रहीं और सीन शूट हो गया। हालांकि, रजा के अनुसार, यह उनके करियर का सबसे मुश्किल सीन था।

    यह भी पढ़ें: Lisa Mishra ने जीनत अमान के साथ काम करने के अनुभव को बताया सपने का पूरा होना, कहा- 'उनका चेहरा नहीं भूल सकती'