Lisa Mishra ने जीनत अमान के साथ काम करने के अनुभव को बताया सपने का पूरा होना, कहा- 'उनका चेहरा नहीं भूल सकती'
लिसा मिश्रा आने वाले समय में नेटफ्लिक्स वेब सीरीज द रॉयल्स में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ जीनत अमान भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर भी नजर आएंगे। उन्होंने गायकी से अभिनय में अपना करियर बदला है। लिसा मिश्रा ने 2007 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। इससे पहले वो अनन्या पांडे के साथ कॉल मी बे में नजर आई थीं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लिसा मिश्रा अमेरिका में पली बढ़ी गायिका हैं। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए गाने गाए हैं। साल 2018 की भारतीय फिल्म वीरे दी वेडिंग में तारिफां गाने के अपने रीप्राइज वर्जन से उन्होंने इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई। इसके अलावा अमेजन की वेब सीरीज कॉल मी बे से वो अभिनय की दुनिया में भी हाथ आजमाती नजर आईं।
भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर भी आएंगे नजर
लिसा बहुत जल्द नेटफ्लिक्स की सीरीज द रॉयल्स में नजर आएंगी। इस बारे में एक्ट्रेस ने हाल ही में हमसे बात की। चूंकि लिसा संगीत बैकग्राउंड से हैं तो ऐसे में उनका मानना है कि संगीत और अभिनय में एक समानता है। उन्होंने कहा, “संगीत की तरह अभिनय भी ईमानदारी के बारे में है। अगर आप भावनात्मक रूप से मौजूद नहीं हैं, तो दर्शक जान जाते हैं।” द रॉयल्स में उनके साथ जीनत अमान, भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर नजर आएंगे। नेटफ्लिक्स के शो में वो निकी की भूमिका में नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें: 73 साल की Zeenat Aman की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल से शेयर कीं फोटोज, कहा- 'फिक्र में उलझी हुई हूं'
गायन के बाद अभिनय में भी अपनाया हाथ
लिसा ने बताया कि उनके लिए ये रोल इतना आसान नहीं था, लेकिन उनका कहना है कि शूटिंग के दौरान उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला। लिसा ने कहा, 'अभिनय मुझे एक अलग तरह की भावनात्मक सच्चाई का पता लगाने की अनुमति देता है। मुझे यह उतना ही पसंद है जितना मुझे गायन पसंद है। इसके अलावा, यह एक ड्रीम कास्ट थी। हर दिन मैं उन लोगों से थोड़ा और प्रेरित होती जा रही थी जिनके साथ मैं काम कर रही थी।”
द रॉयल्स में नजर आएंगी जीनत अमान
इस वेब सीरीज के साथ जीनत एक लंबे वक्त के बाद जीनत एक्टिंग में वापसी कर रही हैं। छह साल पहले उन्होंने फिल्म ‘पानीपत’ में एक कैमियो किया था। इस फिल्म में वह सकीना बेगम के किरदार में दिखी थीं। इसके अलावा वो कुछ विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं।
पिता के चेहरे पर दिखी बेहद खुशी
वहीं उन्होंने जीनत अमान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने के अपने अनुभव को एकदम अलग बताया। जीनत ने इस सीरीज में मोरपुर राजघराने की कुलमाता की भूमिका निभा रही हैं। लिसा ने बताया कि उनके घर में हमेशा से जीनत अमान को सराहा जाता रहा है। उन्होंने,"मेरे पिताजी हमेशा से जीनत अमान के बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं। मैं उनके साथ उनकी फिल्में देखते हुए बड़ी हुई हूं। जब मैंने उन्हें बताया कि मुझे यह भूमिका मिली है, तो उनके चेहरे पर जो भाव थे, मैं उसे कभी नहीं भूल सकती। यह गर्व, अविश्वास और पुरानी यादों का एक पल था, सब एक साथ।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।