Anil Kapoor: अनिल कपूर का बड़ा खुलासा, बेटी सोनम और रिया की अलमारी से चुराई ये चीजें
Anil Kapoor बॉलीवुड के झकास एक्टर अनिल कपूर इन दिनों डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज द नाइट मैनेजर को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि उन्हें चीजें लेने की आदत हैं और वह अपनी बेटियों सोनम और रिया की अलमारी से ये चीजें ले चुके हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। Anil Kapoor Stolen Things From Sonam Kapoor Cupboard: बॉलीवुड के एवरग्रीन स्टार अनिल कपूर 66 साल की उम्र में भी अपने फैंस को लगातार एंटरटेन कर रहे हैं। वह इन दिनों अपनी डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' को लेकर चर्चा में हैं।
अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करने के साथ ही अनिल कपूर ने अपने बारे में एक ऐसी बात बताई, जिसे सुनकर आप भी हंसी नहीं रोक पाएंगे। एक्टर ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें दूसरों से कपड़े और अन्य चीजें लेने की आदत हैं और वह कभी-कभी सोनम कपूर और रिया कपूर की अलमारी से चीजें निकाल लेते हैं।
जैकी श्रॉफ से मांग लिया था ट्राउजर
हाल ही में एक यूट्यूब चैनल को दिए गए इंटरव्यू में अनिल कपूर ने कहा, '1997 में मैंने फिल्म 'विरासत' में जो ट्राउजर पहना था, वह मैंने जैकी श्रॉफ से लिया था। उन्होंने एक बार वह पहना हुआ था, तो मैंने उन्हें कहा कि ये मुझे चाहिए, तो उन्होंने मुझे वह दे दिया।
वह पिछले 20 साल से मुझसे वह मांग रहे हैं, लेकिन वह अब तक मेरे पास ही है। मैं एक बार जब उनसे मिला, तो मैंने उनसे कहा कि मैं आपको ट्राउजर नहीं दूंगा, क्योंकि वह बहुत इमोशनल चीज हो जाती है। जब भी मैं वह ट्राउजर देखता हूं, तो मुझे उनकी याद आती है'।
यह भी पढ़ें: Anil Kapoor ने किया खुलासा, श्रीदेवी और उर्मिला मातोंडकर के साथ जुदाई में काम करते वक्त क्यों थे नर्वस
रिया-सोनम की अलमारी से भी लेते हैं ये चीजें
अनिल कपूर ने बताया कि वह अपने बेटे की शर्ट तो पहनते ही हैं, लेकिन वह अपनी बेटियों सोनम कपूर और रिया कपूर की अलमारी से भी ये चीजें निकाल लेते हैं। एक्टर ने कहा, 'मैं अपने कैरेक्टर को दिलचस्प बनाने के लिए किसी की भी चीजें चुरा सकता हूं'।
मैंने सोनम से लेकर, रिया तक की अलमारी से उनके सनग्लासेस चुराए हुए हैं। आज कल कई ऐसे कपड़े होते हैं, जो यूनिसेक्स हैं, जैसे जैकेट-कोट्स इत्यादि। हम सब एक-दूसरे के कपड़े पहनते हैं'।
द नाइट मैनेजर में अनिल कपूर का है ये किरदार
अनिल कपूर की 'द नाइट मैनेजर' ब्रिटिश वेब सीरीज का हिंदी एडेप्टेशन है। इस सीरीज में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। इस सीरीज में अनिल कपूर विलेन बने हैं। अनिल कपूर के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' में नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।