Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लगता था ओम शांति ओम के शाह रुख खान की तरह लेना होगा पुनर्जन्म ', 'द केरल स्टोरी' की सक्सेस पर बोलीं अदा शर्मा

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Mon, 15 May 2023 04:12 PM (IST)

    इन दिनों अगर किसी एक्ट्रेस के सबसे ज्यादा चर्चे हैं तो वह हैं अदा शर्मा। उनकी फिल्म द केरल स्टोरी काफी पसंद की जा रही है। साथ ही उन्हें एक्टिंग के लिए भी तारीफ मिल रही है। फिल्म की सफलता पर अदा शर्मा ने अपने दिल की बात कही है।

    Hero Image
    File Photo of Shah Rukh Khan and Adah Sharma. Photo Credit: Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। एक्ट्रेस अदा शर्मा इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही 'द केरल स्टोरी' की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं। भारी विरोध के बावजूद फिल्म को अच्छे आंकड़ों के साथ ओपनिंग मिली, और यह सिलसिला अब तक कायम है। 'द केरल स्टोरी' पैंडमिक के बाद 9वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।' अदा शर्मा ने 1920 फिल्म से डेब्यू किया था, और पहली ही मूवी में उन्होंने ऐसी एक्टिंग की कि दर्शक आज भी उन्हें इस फिल्म के लिए याद करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म की सक्सेस पर बोलीं अदा शर्मा

    बहरहाल, अदा शर्मा फिल्म 1920 के बाद 'द केरल स्टोरी' को लेकर लाइमलाइट बटोर रही हैं। इस फिल्म ने 10 दिनों से भी कम दिनों में 100 करोड़ से ज्यादा का डोमेस्टिक कलेक्शन कर लिया है। जिस किसी ने भी फिल्म देखी, सबने कहानी और अदा शर्मा की एक्टिंग की तारीफ की। हालांकि, अदा को शायद अपने ऊपर इतना कॉन्फिडेंस नहीं था। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्हें लगता था कि ऐसी सफलता के लिए उन्हें 'ओम शांति ओम' के शाह रुख खान की तरह फिर से जन्म लेना पड़ेगा।

    'लगता है हर फिल्म होगी आखिरी'

    न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में अदा शर्मा ने कहा कि वह हमेशा इस असमंजस में थी कि क्या उन्हें दूसरा मौका मिलेगा। एक्ट्रेस ने कहा, ''मैं जो भी फिल्में करती हूं, मुझे ऐसा लगता है जैसे वह मेरी आखिरी फिल्म होगी। मुझे पता नहीं होता कि क्या कोई मुझपर भरोसा कर पाएगा। लेकिन मुझे लगता है कि ऑडियंस के ड्रीम्स मुझे लेकर ज्यादा बड़े थे। जैसे वह हमेशा कहा करते थे कि अदा को यह रोल मिलना चाहिए...मुझे लगता है कि वह सपने अब सच हो रहे हैं।''

    View this post on Instagram

    A post shared by shukla ambesh (@shuklaambesh2)

    पुनर्जन्म पर यह सोचती थीं अदा शर्मा

    'द केरल स्टोरी' लोगों के सामने उन लड़कियों का दर्द बयां करती है, जिनका धर्म बदलवाया गया, और जिन्हें जबरन आतंकी संगठन आईएसआईएस ज्वाइन करवाया गया। अदा शर्मा ने कहा कि यह फिल्म लड़कियों में अवेयरनेस जगाने के लिए बनाई गई थी कि, उन्हें पता चले कि असल में क्या हुआ था। हालांकि, फिल्म को इतना पसंद किया जाएगा, इसके बारे में किसी ने सोचा तक नहीं था।

    अदा शर्मा ने कहा कि वह यह सोचती थीं कि क्या 'ओम शांति ओम' फिल्म में जिस तरह शाह रुख खान के किरदार का पुनर्जन्म हुआ था, वैसे ही उनका भी होगा। लेकिन उन्हें इसी लाइफ में ऐसी अपॉर्चुनिटी मिली। लोग फिल्म को देख रहे हैं और पसंद भी कर रहे हैं।