Shah Rukh Khan: 57 की उम्र के शाह रुख खान की इस फोटो को देख हैरान हुए फैंस, नहीं हुआ आंखों पर यकीन
Shah Rukh Khan शाह रुख खान वह नाम हैं जिन्हें किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं। पूरी दुनिया उनकी बादशाहत से वाकिफ है। इन दिनों वह अपकमिंग फिल्म जवान को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच एक्टर की एक फोटो सामने आई है जिस पर फैंस ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है।

नई दिल्ली, जेएनएन। शाह रुख खान फिल्म इंडस्ट्री के वह बादशाह हैं, जिन्हें पूरी दुनिया जानती है। ऐसा शायद ही कोई कलाकार रहा हो, जिसकी ख्वाहिश उनके साथ काम करने की न रही हो। फैंस के बीच किंग खान और एसआरके के नाम से मशहूर शाह रुख 57 साल के हैं। ग्लैमर वर्ल्ड में उन्हें 25 साल से भी ज्यादा का समय बीत चुका है और वह आज भी फिट और हैंडसम नजर आते हैं।
सोशल मीडिया पर सामने आई एसआरके की यह तस्वीर
शाह रुख खान न सिर्फ इंडिया में, बल्कि पूरी दुनिया में तगड़ी फैन फॉलोइंग एंजॉय करते हैं। इस साल 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी से लोगों का एंटरटेनमेंट करने के बाद किंग खान सितंबर में 'जवान' के साथ हाजिर होने के लिए तैयार हैं। उनकी फिल्म से जुड़े कई अपडेट्स अब तक सामने आ चुके हैं। इस बीच शाह रुख खान की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखने के बाद किसी को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा कि यह शाह रुख ही हैं।
शाह रुख की तारीफ में पुनीत मल्होत्रा ने कही ये बात
फिल्ममेकर पुनीत मल्होत्रा ने शाह रुख के साथ एक ऐसी फोटो शेयर की, जिसमें किंग खान का लुक काफी अलग लग रहा है। शाह रुख इस फोटो में बहुत यंग लग रहे हैं। फोटो को शेयर करते हुए पुनीत मल्होत्रा ने लिखा, 'जिंदगी में कुछ ऐसे दिन होते हैं, जो आपका दिन बना देते हैं। सेट पर सिर्फ उस इंसान के साथ होना, जिसका अपना ही चार्म और करिश्मा है, यह अदभुत है। थैंक्यू @iamsrk सर इतने दयालु होने के लिए और हर उस हर चीज के लिए जो आप करते हैं।'
फैंस ने की लुक की तारीफ
शाह रुख का यंग और डैशिंग लुक देख एक यूजर ने कमेंट किया, 'इस फोटो में वह एसआरके की पहली कॉपी लग रहे हैं।' एक फैन ने उनके लुक को डैपर बता कर तारीफ की, तो वहीं एक अन्य फैन ने कहा कि इन पर उम्र का असर नहीं होता।
शाह रुख खान वर्कफ्रंट
शाह रुख खान की 'पठान' इस साल की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई। फिल्म ने रिलीज के चार दिनों में ही 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था। अब फैंस को 'जवान' और 'डंकी' का इंतजार है। दोनों ही फिल्में इसी साल रिलीज हो रही हैं। 'जवाब' सात सितंबर को, तो 'डंकी' दिसंबर में दर्शकों के लिए हाजिर होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।