Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बार सिंगल म्यूजिक वीडियो में दिखाई देंगे शारिब हाशमी, Eternal Love Teaser में दिखी नैंसी संग कमेस्ट्री

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Sat, 07 Oct 2023 05:52 PM (IST)

    Eternal Love Teaser Out द फैमिली मैन से लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना चुके एक्टर शारिब हाशमी जल्द ही सिंगल म्यूजिक वीडियो में दिखाई देने वाले हैं। कुछ समय पहले उनके इस म्यूजिक वीडियो का पोस्टर रिलीज किया गया था और अब इसका टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने गाने के आने की डेट भी साझा की है।

    Hero Image
    शारिब हाशमी और नैंसी ठक्कर का म्यूजिक वीडियो (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Eternal Love Teaser Out: 'द फैमिली मैन' में जे के तलपड़े का किरदार निभा कर अपनी एक्टिंग का दम दिखाने वाले एक्टर, राइटर, निर्माता और निर्देशक शारिब हाशमी जल्द ही एक सिंगल म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं। इससे पहले भी शारिब कई फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं। ऐसा पहली बार होगा जब शारिब किसी म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ समय पहले ही उनके 'Eternal love' म्यूजिक वीडियो का पोस्टर रिलीज किया  गया था और अब उनके इस म्यूजिक वीडियो का टीजर रिलीज कर दिया गया है। 'Eternal love' म्यूजिक वीडियो लेबल मेलोडीजोन के बैनर तले बना है। इस वीडियो में उनके साथ एक्ट्रेस नैंसी ठक्कर दिखाई दे रही हैं।

    यह भी पढ़ें: Sorry Bhaisaab Trailer: गौहर खान शारिब हाशमी से क्यों कह रही हैं 'सॉरी भाईसाब', जानने के लिए देखिए ट्रेलर

    'Eternal love' का टीजर हुआ रिलीज

    म्यूजिक वीडियो 'Eternal love' का टीजर जारी कर दिया गया है। इस टीजर में गाने का छोटा सा क्लिप दिखाया गया है, जिसमें शारिब हाशमी और नैंसी ठक्कर के बीच की कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। शारिब ने नैंसी के साथ इसका टीजर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा 'टीजर पेश ए खिदमत है। कमेंट्स में बताएं कैसा लगा। मेरे सपनों में, हम अब भी साथ हैं। आपके दिल में जगह पाने के लिए हमारा पहला कदम Eternal Love प्रस्तुत है'। इसके साथ ही उन्होंने गाने की रिलीज डेट भी बताई है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sharib Hashmi (@mrfilmistaani)

    फैंस को पसंद आया टीजर

    फैंस को शारिब और नैंसी के म्यूजिक वीडियो का यह छोटा सा टीजर काफी पसंद आ रहा है। फैंस लगातार इस पर कमेंट कर अपना प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा 'बहुत प्यारा, धुन मेरे दिल को छू गई'। एक अन्य यूजर ने लिखा 'यह अद्भुत है, पूरे वीडियो का इंतजार है शारिब जी'।  

    इस दिन रिलीज होगा फुल वीडियो

    बता दें कि शारिब और नैंसी का यह म्यूजिक वीडियो 9 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है। इस वीडियो को स्वप्निल राज ने डायरेक्ट किया है और सुबुर खान इसके प्रोड्यूसर हैं। वहीं, प्रकाश प्रभाकर ने इस गाने को अपनी आवाज दी है।

    यह भी पढ़ें: शारिब हाशमी ने की ताहिरा कश्यप की तारीफ, 'शर्माजी' बन दिखेंगे नए अवतार में

    comedy show banner
    comedy show banner