Sorry Bhaisaab Trailer: गौहर खान शारिब हाशमी से क्यों कह रही हैं 'सॉरी भाईसाब', जानने के लिए देखिए ट्रेलर
Sorry Bhaisaab फिल्म का लेखन-निर्देशन सुमन अधिकारी और सुमित घिल्डियाल ने किया है जबकि निर्माण एरे स्टूडियो ने किया है। फिल्म की कहानी मिडिल क्लास परिवार की ख्वाहिशों और जीवन को बेहतर बनाने की जद्दोजहद के इर्द-गिर्द घूमती है।

नई दिल्ली, जेएनएन। अमेजन प्राइम वीडियो की बहुचर्चित वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 में श्रीकांत तिवारी के जोड़ीदार जेके का किरदार निभाकर तारीफें बटोरने वाले कलाकार शारिब हाशमी अब अमेजन मिनीटीवी की शॉर्ट फिल्म सॉरी भाईसाब में नजर आएंगे।
इस फिल्म में शारिब का साथ देंगी ग्लैमरस एक्ट्रेस गौहर खान, जिन्हें दर्शकों ने इस साल तांडव वेब सीरीज में देखा था। सॉरी भाईसाब में गौहर बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आएंगी। सॉरी भाईसाब मिनीटीवी पर 16 दिसम्बर को स्ट्रीम की जा रही है और ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया।
फिल्म का लेखन-निर्देशन सुमन अधिकारी और सुमित घिल्डियाल ने किया है, जबकि निर्माण एरे स्टूडियो ने किया है। फिल्म की कहानी मिडिल क्लास परिवार की ख्वाहिशों और जीवन को बेहतर बनाने की जद्दोजहद के इर्द-गिर्द घूमती है। गौहर खान ने फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है।
बता दें, गौहर खान इसी साल प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज तांडव में एक खास किरदार में दिखायी दी थीं। इस पॉलिटिकल सीरीज में सैफ अली खान ने लीड रोल निभाया था। सीरीज में गौहर के किरदार का नाम मैथिली शरण था, जो एक राजनीतिक सलाहकार होती है।
इससे पहले द फैमिली मैन 2 में मनोज बाजपेयी के किरदार श्रीकांत तिवारी की बेटी धृति तिवारी का रोल निभाने वाली युवा एक्ट्रेस अश्लेषा ठाकुर मिनी-टीवी की शॉर्ट फिल्म गुप्त ज्ञान में नजर आ चुकी हैं। किशोरवय की समस्याओं की दिखाती इस फिल्म में विशेष बंसल अश्लेषा के साथ लीड रोल में थीं।
कैसे देखें फिल्म?
सॉरी भाईसाब को देखने के लिए आपको अमेजन की शॉपिंग वेबसाइट या ऐप पर जाना होगा। ऐप खुलने के बाद मेन्यू बार देखें। पांचवें स्थान पर मिनीटीवी का आइकॉन दिखायी देगा। इस आइकॉन पर क्लिक करते ही आप अमेजन की मुफ्त वीडियो एंटरटेनमेंट सर्विस मिनीटीवी में पहुंच जाएंगे, जहां वेब सीरीज, अवार्ड विनिंग शॉर्ट फिल्म्स और कॉमेडी शो का आनंद ले सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।