The Family Man 2 के 'जेके' का बचपन गुजरा है चॉल में, आमिर खान की फिल्में फ्लॉप होने से जुड़ा है अजीब इत्तेफाक
राज और डीके की इस वेब सीरीज ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। शो में मनोज बाजपेयी श्रेया धनवंतरी सामंथा अक्किनेनी प्रियामणि और अश्लेषा सहित सभी स्टार्स ने अपनी एक्टिंग को एक अलग ही लेवल तक पहुंचाया दिया। हर कलकार ने अपनी अदाकारी में दम भरने में कोई कसर नहीं छोड़ा।

नई दिल्ली, जेएनएन। The Family Man 2: अमेजन प्राइम सीरीज 'द फैमिली मैन 2' को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। राज और डीके की इस वेब सीरीज ने अबतक कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। शो में मनोज बाजपेयी, श्रेया धनवंतरी, सामंथा अक्किनेनी, प्रियामणि और अश्लेषा सहित सभी स्टार्स ने अपनी एक्टिंग को एक अलग ही लेवल तक पहुंचाया दिया। हर कलकार ने अपनी अदाकारी में दम भरने में कोई कसर नहीं छोड़ा। वहीं 'द फैमिली मैन 2' वेब सीरीज में मनोज बाजपेयी यानी 'श्रीकांत तिवारी' के दोस्त बने शारिब हाशमी यानी 'जेके' के रोल को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया। शारिब ने बताया 'द फैमिली मैन 2' से उन्हें जो पहचान मिली है इसके लिए वह सालों से तरस रहे थे। फिल्म में काम करने का मौका देने के लिए शारिब ने इस सीरीज क राइटर राज और डीके को शुक्रिया कहा। शारिब ने एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ से जुड़ी कई सारी बातों का खुलाया किया है।
View this post on Instagram
चॉल में रहे शारिब हाशमी
शारिब हाशमी ने हाल ही में हिंदुस्तान को दिए इंस्टव्यू में अपनी लाइफ से जुड़े इंट्रेस्टिंग खुलासे किए। उन्होंने बताया कि वह बचपन से फैंस के एक्साइटमेंट को बखूबी समझते हैं। उन्हें फिल्में देखने का बेहद शौक रहा है। वह कहते हैं, 'उनके पिता फिल्म जर्नलिस्ट थे। उन्होंने पैसा नहीं सम्मान कमाया था। हम बचपन से एक चॉल में रहें। वह जब भी सड़क पर निकलते थे और किसी के घर में टीवी पर फिल्म चल रही होती थी तो वह वहीं रुक कर उनकी खिड़की से पूरी फिल्म खड़े होकर देख लेता था। इस तरह से उन्होंने चलते-फिरते कई सारी फिल्में देखी हैं।
View this post on Instagram
आमिर खान से जुड़ा है एक अजीब इत्तेफाक
शारिब हाशमी ने इसी इंटरव्यू में आमिर को लेकर एक अजीब इत्तेफाक जुड़ा है। फिल्मों के शौकीन होने की वजह से वह अक्सर अपने पिता क साथ शूटिंग सेट पर जाते थे। वहीं शारिब आमिर खान के बहुत बड़े फैन हैं। लेकिन उन्होंने आमिर की जिस भी फिल्म की शूटिंग देखी और अजीब इत्तेफाक ये रहा है कि उनकी वो सारी फिल्में फ्लॉप रहीं। अब शारिब आमिर के साथ बतौर एक्टर काम करना चाहते हैं और एक हिट देना भी ताकि उनके मन से भ्रम खत्म हो जाए। शारिब ने भी बताया था कि उन्हों बाद में आमिर के साथ फिल्म 'धोबी घाट' में काम करने का मौका भी मिल गया था। लेकिन बाद में आमिर की पत्नी यानी किरण राव ने फोन पर ये कहकर मना कर दिया था कि कैरेक्टर के हिसाब से उनका लुक मैच नहीं कर रहा है। इसके बाद वह बहुत रोए भी थे।
View this post on Instagram
पत्नी ने दिया था बुरा वक्त में साथ
शारिब ने बताया, 'उनकी लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उन्होंने एक्टिंग के लिए अपनी नौकरी को छोड़ दिया था। फिर करीब 3 सालों तक उनके पास कोई काम नहीं था। यही नहीं उनपर काफी सारा कर्ज भी हो गया था। उस बुरे वक्त में शारिब को अपने पत्नी के जेवर और घर तक को बेचना पड़ा था। लेकिन उनके परिवार ने कभी भी उनाक साथ नहीं छोड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।