The Diplomat New Release Date: 7 मार्च नहीं, इस दिन रिलीज होगी जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट', नोट कर लें तारीख
The Diplomat Release Date जॉन अब्राहम की आगामी फिल्म द डिप्लोमैट जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को पहले 7 मार्च को रिलीज किया जाना था लेकिन अब यह दूसरी तारीख पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। मेकर्स ने नए पोस्टर्स के साथ रिवील किया है कि अपकमिंग फिल्म द डिप्लोमैट कब रिलीज हो रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस साल सिनेमाघरों में कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इसमें एक नाम द डिप्लोमैट (The Diplomat) का भी है। जॉन अब्राहम (John Abraham) की इस मच अवेटेड फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। काफी बज के बाद आखिरकार यह फिल्म इसी साल 7 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब दर्शकों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।
जॉन अब्राहम सिनेमा जगत के उम्दा कलाकार हैं। पठान में खलनायक की भूमिका निभाकर जादू चलाने के बाद पिछले साल वेदा में काम किया था। शरवरी वाघ की ढाल बनकर सामाजिक कुरीतियों से लड़ने वाले जॉन अब एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं। वह एक रियल लाइफ हीरो की भूमिका में नजर आएंगे।
द डिप्लोमैट की रिलीज डेट बदली
जॉन अब्राहम की आगामी फिल्म द डिप्लोमैट (The Diplomat) का बज पिछले कुछ समय से बढ़ा है। यह फिल्म 7 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। फैंस को इस तारीख का बेसब्री से इंतजार था, लेकिव मंगलवार को एक लेटेस्ट पोस्ट के जरिए मेकर्स ने बताया है कि यह फिल्म 7 मार्च को रिलीज नहीं होगी। टी-सीरीज ने द डिप्लोमैट के कई सारे पोस्टर्स शेयर किए हैं।
इसी के साथ कैप्शन में लिखा गया है, "इंतजार लंबा होता जा रहा है, लेकिन उसका प्रभाव और भी मजबूत होता जा रहा है।" यह फिल्म सिनेमाघरों में 7 मार्च की जगह 14 मार्च को रिलीज होने वाली है। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज क्यों पोस्टपोन की है, इसका कारण नहीं बताया गया है।
यह भी पढ़ें- Upcoming Movies: 'छावा' का रिकॉर्ड ध्वस्त करने आ रही हैं ये 2 बड़ी फिल्में, एडवांस बुकिंग में मची होड़
क्या है द डिप्लोमैट की कहानी?
द डिप्लोमैट की कहानी भारत के मशहूर डिप्लोमैट जेपी सिंह पर आधारित है जिन्होंने पाकिस्तान से एक भारतीय लड़की को वापस लाने की कोशिश की। लड़की को उसकी इच्छा के विरुद्ध पाकिस्तान में शादी करके लाया जाता है जहां से निकलने के लिए वह एढ़ी चोटी का दम लगाती है। फिल्म में जॉन अब्राहम के अपोजिट लीड रोल में सादिया खातिब हैं। फिल्म का निर्देशन शिवम नायर ने किया है।
इस फिल्म से होगा क्लैश
जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट का क्लैश अपकमिंग फिल्म केसरी वीर से होगा, जिसमें सूरज पंचोली, विवेक ओबरॉय और सुनील शेट्टी लीड रोल में हैं। यह फिल्म भी 14 मार्च को ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।