Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेशी गाने का देसी कनेक्शन, 29 साल बाद इंस्टाग्राम पर Top Trending में ये सॉन्ग, क्या आपने सुना?

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 05:33 PM (IST)

    सोशल मीडिया पर पुराने गाने आए दिन ट्रेंडिंग में बने रहते हैं। मौजूदा समय में इंस्टाग्राम पर एक 28 साल पुराना नॉन इंडियन सॉन्ग खूब वायरल हो रहा है। इस विदेशी गाने में भारतीय कनेक्शन दिखाया गया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। आइए इस गाने के बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    कौन सा है ये गाना (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)

    एंटरटनेमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ''प्रसन्न-वदानं सौभाग्यदं भाग्यदं, हस्ताभ्यां अभय-प्रदान मणि-गणैर-नाना-विधैर-भूषिताम:'' संस्कृत का ये श्लोक को इस्तेमाल एक गाने में सुनने मिलता है। ये सॉन्ग सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंडिंग में बना हुआ है। इंस्टाग्राम हैंडल पर इस पर धड़ल्ले से रील्स बन रही हैं। लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी कि ये एक भारतीय नहीं बल्कि विदेशी गाना है, जिसकी शुरुआत इसी संस्कृत के श्लोक से होती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस गीत को 29 साल पहले रिलीज किया गया था, जो आज भी फैंस की पहली पसंद बना हुआ है। ऐसे में आइए जानते हैं कि यहां किस गाने के बारे में जिक्र हो रहा है। 

    कौन सा ये गाना?

    • जिस इंग्लिश सॉन्ग के बारे में यहां चर्चा हो रही है, उसका नाम The Child In Us है।

    • साल 1996 में इसे पहली बार रिलीज किया गया था।

    • 90s के दशक के ENIGMA पॉप सिंगर्स ग्रुप के जरिए इसे पेश किया गया था।

    • माइकल क्रेटू के जरिए इस म्यूजिक ग्रुप का आगाज किया गया था और इस गीत के संगीतकार भी वही रहे।  

    • The Child In Us गाने को एंड्रू डोनाल्ड्स, एंजेल एक्स और फॉक्स लीमा की तिकड़ी ने अपनी आवाज दी है। 

    • इस गीत की टोटल लेंथ 5.6 सेकंड की है, जिसमें कई बार संस्कृत का श्लोक दोहराया है।

    • संस्कृत के श्लोक के अलावा इस विदेशी गाने में स्पैनिश भाषा के बोल भी मौजूद हैं। 

    • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ये गीत जमकर ट्रेंड कर रहा है और यूजर्स इस पर जमकर रील्स वीडियो बना रहे हैं। 

    ENIGMA का इतिहास

    1990 में माइकल क्रेटू के जरिए एनिग्मा ग्रुप का आगाज किया गया था। अब तक इस समूह को ग्रैमी अवॉर्ड्स के तीन नॉमिनेशन हासिल हुए हैं। इतना ही नहीं इनके एल्बम के 7 करोड़ से ज्यादा म्यूजिक रिकॉर्ड्स भी सेल हुए हैं। इस ग्रुप की खासियत हमेशा ये यही रही है कि उनमें ग्रेगोरियन मंत्र और दुनियाभर के लोक वाद्य यंत्र सुनने को मिलते हैं। एन्या और डीप फॉरेस्ट जैसे कलाकारों के सहयोग से एनिग्मा को अधिक लोकप्रियता मिली है।

    क्या है The Child In Us का मतलब?

    दरअसल The Child In Us एक शॉफ्ट म्यूजिक सॉन्ग है, जो हमारे अंदर मौजूद एक छोटे बच्चे के बारे में जिक्र करता है। इसका अर्थ यह है- हमारी उम्र कितनी भी बढ़ जाए, लेकिन कहीं न कहीं हमारे भीतर एक छोटा बच्चा छुपा हुआ है, जिसे थोड़ा, प्यार और परवाह चाहिए होती है, जैसे एक बच्चे के साथ किया जाता है। 

    संस्कृत श्लोक का अर्थ-

    इसके अलावा The Child In Us में मौजूद संस्कृत श्लोक मतलब एक प्रार्थना से है, जो देवी लक्ष्मी से की जा रही है- मैं उस देवी से वंदना करता हूं, जिनके हाथ में कमल, चेहरे पर प्रसन्नता है। वह अपने भक्तों का भाग्य चमकाती हैं और उन्हें सुख-समृद्धि भी प्रदान करती हैं। इसके अलावा वह भक्त की धन, सुख, संतान, विजय की इच्छा को पूरा करती हैं।

    यह भी पढ़ें- 90s के इस सुपरहिट शो का नाम 'लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में है दर्ज, एक हफ्ते में मिली थीं 14 लाख चिट्ठियां

    यह भी पढ़ें- 'सजावट का सामान..' जब Zeenat Aman ने उठाई थी हक की आवाज, बताया कैसी थी एक्ट्रेसेज की हालत?