जब गूंजा ‘पीहर करे तेरा तेरी बिदाई’, भाईयों की सांसें थम गईं; मर्दों की आंखों में आए आंसू
सिनेमा प्रेमियों के बीच फिल्मों के साथ-साथ गानों का भी महत्व है। इमोशनल सॉन्ग को भी दर्शकों से भरपूर प्यार मिलता है। चुनिंदा ही गाने ऐसे होते हैं जिन्हें सुनने के बाद थिएटर में लोग भावुक हो जाते हैं और उनकी आंखों से आंसू निकलने लग जाते हैं। आज यहां विदाई के मौके पर चलने वाले एक गाने का जिक्र कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा लवर्स के बीच फिल्मों ही नहीं, उनके गानों का भी खूब जिक्र चलता है। पार्टी से लेकर शादी के मौके पर कुछ पॉपुलर पार्टी सॉन्ग चलते हैं, लेकिन चुनिंदा गाने ऐसे होते हैं, जो इतने ज्यादा इमोशनल होते हैं कि सभी की आंखों में आंसू ला देते हैं। बॉलीवुड के एक दिग्गज अभिनेता की फिल्म का गाना ऐसा है, जिसे विदाई के मौके पर चलाया जाता है और थिएटर में भी इसे सुनने के बाद सभी इमोशनल हुए थे।
शादी-ब्याह का समय श्राद्ध के बाद शुरू होने वाला है। जब वेडिंग में विदाई का समय आता है, तो हर कोई भावुक हो जाता है। गौर करने की बात है कि यह गाना हर किसी की आंखों को नम कर देता है। बता दें कि बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार की मूवी का यह गाना है। वैसे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन इसकी कहानी और सॉन्ग को खूब पसंद किया गया था।
इस फिल्म का है विदाई के मौके पर गूंजने वाला गाना
अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन की खूब चर्चा हुई थी। इसका एक गाना हर किसी को इमोशनल करने की हिम्मत रखता है। इसका नाम है 'पिहर करे तेरा, तेरी बिदाई' इसे बिदाई नाम से भी जाना जाता है। यह गाना मां-बाप, भाई और बेटी के बीच के रिश्ते की परिभाषा देता है। जब थिएटर में यह गाना फिल्माया गया था, तो पुरुष भी इसे देखकर और सुनकर भावुक हो गए थे।
Photo Credit- X
यह भी पढ़ें- 'अमिताभ मेरे हैं, मेरे ही रहेंगे...' जब Jaya Bachchan ने रेखा को लंच पर बुला कर कही थी ये बात
विदाई के मौके पर परिवार की भावना को व्यक्त करने का काम यह गाना करता है। हालांकि, आमतौर पर विदाई पर गाने कम ही चलाए जाते हैं, लेकिन यह गाना लोग अपनी बहन या बेटी को याद करते हुए भी सुनते हैं। अगर आपने इस सॉन्ग को अभी तक नहीं सुना है, तो यूट्यूब या किसी भी म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
Photo Credit- IMDb
क्यों खास है यह गाना?
‘पीहर करे तेरा तेरी बिदाई’ गाना शादी के उस पल को बखूबी बयां करता है जब एक बेटी अपने मायके को छोड़कर ससुराल जाती है। जिस तरह पुरानी फिल्मों के गाने हर रिश्ते और स्थिति को बेहतरीन ढंग से दिखाते हैं। ठीक वैसे ही यह सॉन्ग विदाई के समय बजाया जाता है और लोगों पर इमोशन इफेक्ट डालने का काम करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।